Search
Close this search box.

सागर ने विकास के स्थापित किए नए आयाम हर बूथ पर कमल खिलाकर इतिहास रचना है : आनंद स्वरूप शुक्ल पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश



सागर। सागर अब पहले जैसा सागर नहीं रहा है। अब सागर बदल रहा है, ये विकास के नित नये आयाम खड़े कर रहा है। आज सागर में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त हैं। सागर विधानसभा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सागर के विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाना है। इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता को बूथ पर प्रहरी की तरह खड़ा रहना होगा। हर बूथ पर कमल खिलाकर इतिहास रचना है। यह बात उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ल जी ने सागर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने की जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू सह संयोजक नितिन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने आगामी चुनाव के निमित्त बूथ स्तर पर होने वाले करणीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। बैठक में,अमित वैसाखिया, कपिल नाहर, आनंद विश्वकर्मा सुनीता रैकवार अभिषेक अग्रवाल, अंशुल हर्ष मनोरमा उपाध्याय, दीपक जैन विनीत म्ह गोपी पंथी, रामेश्वर नेमा कमलेश चुटले अढया हने युगल प्रष्णापति, हवा चौहनिया, अंकित बोहेर, नीतू शर्मा,राहुल वैध,नीरज करोसिया,दीप्ति चंदेरिया कमल चौरसिया उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की