Search
Close this search box.

संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के 77वे अवतरण दिवस पर गुरुवर के चरणों में शत शत नमन


महिला जैन मिलन नेहा नगर शाखा क्रमांक 10
शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर
अध्यात्म सरोवर के राजहंस,मूकमाटी रचयिता, संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के 77वे अवतरण दिवस पर गुरुवर के चरणों में शत शत नमन
हे “छोटे बाबा” आप दीर्धायु हो,पूर्णायु हो, और चिरायु हो । इस युग के श्रेष्ठ संत,महाकवि,साधना के शिखरपुरुष, अपराजेय साधक,चारित्र चूड़ा मणि, प्रत्येक जीव मात्र की कल्याण की भावना रखने वाले,भाग्योदय,सर्वोदय, सर्बतोभद्र,प्रतिभास्थली,गौशाला, हथकरघा,पूर्णायूअनेक चीजों के प्रेरणा श्रोत ,हम सब के हृदय कमल मे विराजमान, जिनकी एक झलक पाने को हजारों प्राणी बेताब रहते है,जिनके संघ मे एक से बढ़कर एक रत्न है,क्या देवो द्वारा जिनका गुणगान होता है मेरे पूरे परिवार के आराध्य आचार्य भगवन के अवतरण दिवस पर उनके चरणो मे कोटी कोटी नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु।
इस शुभ अवसर की पूर्व बेला पर अध्यक्ष वीरांगना ऋतु जैन राधाबाई जी परिवार की ओर से श्रावक श्रेष्ठि और शरद पूर्णिमा के दिन महा आरती की बोली ली गई।
प्रातः काल माता जी के सानिध्य में पूजन विधान हुआ।
शाम को आचार्य भगवन की महाआरती राधाबाई जी परिवार अध्यक्ष वीरांगना ऋतु जैन के द्वारा बड़ी धूमधाम से हुई। इस महाआरती में कमेटी के पदाधिकारी गण, समाज के विशिष्ट गण, महिला मंडल के सदस्य, महिला जैन मिलन नेहा नगर के सदस्य, एवम समाज के सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और सभी ने बहुत ही धूमधाम से आचार्य श्री की आरती की।
इस अवसर पर अध्यक्ष वीरांगना ऋतु जैन, कोषाध्यक्ष संध्या जैन, सचिव वीरांगना हिमांशी जैन, राष्ट्रीय संयोजिका वीरांगना संगीता चंदेरिया,क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना अनीता जैन, शाखा संरक्षिका वीरांगना किरण जैन, उपाध्यक्ष वीरांगना ज्योति जैन, सांस्कृतिक मंत्री वीरांगना शालिनी जैन, वीरांगना मंजू जैन,क्षं वीरांगना स्मिता जैन, वीरांगना रानी जैन, वीरांगना कामिनी जैन, वीरांगना रजनी जैन, वीरांगना पीयूष जैन, वीरांगना बबिता जैन, वीरांगना मनीषा जैनआदि वीरांगनाये शामिल रहीं।

Leave a Comment

Read More