Search
Close this search box.

विकास की दौड़ में आगे निकल रहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र: गोविंद सिंह राजपूत

सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों के साथ स्वास्थ्य शिक्षा और युवाओं की प्रगति के लिये तमाम कार्य किये जा रहे हैं हमने एक तरफ जहां राहतगढ़ में बड़ा सिविल अस्पताल स्थापित करवाया है वहीं स्कूल और महाविद्यालयों के भवनों का विस्तार भी कराया है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र की जनसंकट की थी, जिसे हमने लगभग हल कर दिया है । अब गांव गांव में टंकियों का निर्माण हो गया है पाईप लाईन बिछाकर हर घर में पानी पहुंचाया जा रहा है। एक समय था जब यहां पक्की सकड़े नहीं थी। लोगों को आवागमन में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब हर गांव में पक्की सड़क बनी गईं है और प्रमुख मार्गों से जुड़ गई हैं। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। गोविंद सिंह गुरूवार को ग्राम कोलुआ, मढ़देवरा, सागौनी, मानकी सलैया में जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मैने हमारी विधानसभा में विकास के नये आयाम गढ़े हैं। आने वाले दिनों में भी विकास की रफतार तेज होगी। भाजपा ने जहां किसानों का सम्मान किया है वहीं हमारी बहनों को भी आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिये लाड़ली बहना जैसी योजना बनाई है। एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। सरकार के बनते ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से शुरू हो जाएंगे। भाजपा विकास कराने वाली पार्टी है। वह धर्म और संस्कृति पर चलने वाली पार्टी है। केन्द्र में भाजपा सरकार के मुखिया प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी दुनिया भर में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। मोदी जी ने सुरखी सहित देश के किसानों का सम्मान किया है वहीं मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों, बेटियों का मान बढ़ाया है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी विकास कार्य नहीं कराए, वह तो सिर्फ आरोप लगाना जानती है। जिन्हें कांग्रेस ने टिकिट दिया है वे अभी सुरखी विधानसभा के गावों को नहीं जानते। गोविंद सिंह ने कहा कि मैने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ ही संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया है। अब आपकी बारी कि आपको विकास कराने वालों के साथ रहना है। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं आपके सुख और दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहता हूं, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि यह विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा। जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ता,बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More