अरूण तिवारी,
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले ब्योहारी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय वरिष्ठ बाह्मण नेता विमलेश मिश्रा ने एक विशाल होटल का निर्माण मानपुर मे प्रगति होटल का भव्य शुभारंभ किया गया इस होटल संचालक सचिन विमलेश मिश्रा ने हजारों ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया था जिसमें ब्योहारी एवं जैयसिहनगर विधानसभा क्षेत्र से लगभग हजारों ब़ाहमणो का जनसैलाब उमड़ा और लगभग पांच हजार बाह्मण शामिल हुए और भोजन प्रसाद ग्रहण किया और एक सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें कयी बाह्मण नेताओं समाज को एक जुट होकर समाज फैले नशे से बचने का संकल्प लिया गया और समाज को एक जुट होकर विमलेश मिश्रा का सहयोग करने की अपील की गई इस सचिन विमलेश मिश्रा ने सभी उपस्थित ब़ाहमण समुदाय का आभार व्यक्त किया इस अवसर प्रमुख रूप से श्याम पाल तिवारी, राजेश वदुवेदी, निर्मल व्दुवेदी, रमाकांत तिवारी, राहुल व्दुवेदी, राघवेन्द्र व्दुवेदी,दददू तिवारी, राम सुमिरन चतुर्वेदी,लाला तिवारी,केशव व्दुवेदी, चंद्रभूषण शुक्ला, सुधीर पाण्डेय, नरेंद्र पांडे,अमन शुक्ला सहित हजारों की संख्या विमलेश मिश्रा समर्थक मौजूद रहे
