सागर।भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सम्मानित अधिवक्ताओं, सम्मानित डीडी राइटरों, स्टाम्प वेंडरों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह चुनाव सागर को विकास के शिखर पर ले जाने के संकल्प के साथ हम लड़ रहे हैं
अभी तक विकास का जो सपना हम सभी ने देखा था उसे हमने लगभग पूरा किया हैं अब नई कल्पना के साथ आपके पुनः आपके समक्ष आया हूं मुझे पूर्ण विश्वास हैं की विगत 15 वर्षो की भांति इस बार भी मुझे आप सभी का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा
साथ ही श्री ने कहा की अधिवक्ता साथियों की मांग पर हमनें प्राथमिकता से परिसर को सुव्यवस्थित करने हेतु स्मार्ट सिटी के माध्यम से विभिन्न कार्य किए हैं आगमी समय में आवश्यकता अनुसार शेष कार्य भी करेंगे
इस दौरान सम्मानित अधिवक्ताओं ने श्री शैलेंद्र जैन को भरपूर आशीर्वाद दिया और पूर्ण समर्थन हेतु आश्वाशित किया। जन संपर्क के दौरान श्री शैलेंद्र जैन ने अधिवक्ताओं के साथ कैरम खेला।
जनसंपर्क में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक,श्री राजू बडोनिया,राजेंद्र दुबे,संजय द्विवेदी,बृजकिशोर यादव,नितिन बंटी शर्मा,रामावतार तिवारी,राजू बड़ोन्या,संदीप सोनी, पूरन लारिया,राजेंद्र पटेरिया,रविंद्र अवस्थी,दीपक भंडारी,सुरेश सोनी,अनिल सिंह,नरेंद्र अहिरवार,दस्सू तिवारी,दुष्यंत यादव,अनिल मिश्रा,राजेश त्रिवेदी,योगेश श्रीवास्तव डब्बू, नरेंद्र शर्मा,वीरेंद्र सिंह,आर के देवलिया,राजू सराफ,हरनाम सिंह,गजेंद्र गुप्ता,असीस चतुर्वेदी, बृजेंद्र यादव उपस्थित थे।
