सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ गुरुवार 9 नवंबर को सागर जिले के बंडा एवं राहतगढ़ में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी तथा नीरज शर्मा को विजयी बनाने की अपील आम जनता से करेंगे।
श्री कमलनाथ की सभा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने एआईसीसी लोकसभा प्रभारी कमलकांत शर्मा के साथ दोनों जगह जाकर तैयारी का जायजा लिया। इस संबंध में उन्होंने बंडा विधानसभा प्रभारी श्री दीपक शर्मा जी की उपस्थिति में एक तैयारी बैठक बंंडा में कांग्रेस कार्यालय में ली। बैठक में मुख्य रूप से विधायक श्री तरबर सिंह लोधी के साथ ही बंंडा ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत ,शाहगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम यादव ,धमोनी उप ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह लोधी के अलावा मंडलम ,सेक्टर सहित अहिरवार समाज के प्रमुख गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने बुंदेलखंड स्टार प्रचारक श्री गुड्डू राजा बुंदेला के साथ राहतगढ़ में भी सभा की तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई एवं कांग्रेस सेवादल के साथीगण एवं प्रमुख कांग्रेसजन व पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के बाद उन्होंने सभा स्थल और हेलीपैड का भी मुआयना कर तैयारी का जायजा लिया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी गुरुवार 9 नवंबर को सुबह 10 बजे बंडा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के समर्थन में विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11 बजे राहतगढ़ के दशहरा मैदान ब्लॉक कॉलोनी प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी श्री नीरज शर्मा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आगे बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ भोपाल से विशेष विमान से रवाना होकर ढाना हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से बंडा और उसके बाद राहतगढ़ जाएंगे। राहतगढ़ में सभा के बाद श्री कमलनाथ जी बड़ा मलाहरा में आयोजित सभा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 3.30 बजे वापस ढाना हवाई पट्टी पर आकर वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे।
भवदीय
डॉ संदीप सबलोक
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता MPCC