सागर*। सागर में धर्मपुरा से धर्म श्री तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य जारी हैं जिसका निरीक्षण करने सोमवार को सगर विधायक शैलेंद्र जैन स्थल पर पहुंचे जहां विधायक श्री जैन निर्माण कार्य में उपयोग रहें मटेरियल की जानकारी ली एवं ठेकेदार को निर्माण कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्ता युक्त एवं समय अवधि में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जैसा कि विधित हैं स्थानीय निवासियों और आम जनों की मांग पर विधायक श्री जैन के विशेष प्रयासों से विभिन्न सड़को के निर्माण हेतु लगभग 16 करोड़ रु की राशि स्वीकृत हुई जिसके अंतर्गत लगभग 02 करोड़ की राशि से धर्मपुरा से धर्म श्री तक सी.सी.सड़क के साथ साथ दोनों ओर आर.सी.सी.नाली निर्माण किया जा रहा। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन का स्थानीय जनों द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया गया।
Post Views: 90