सागर। विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन ने लगभग 2.5 करोड़ रूपए की लागत से बन रही धर्म श्री चौराहे से बायपास होते हुए धर्मपुरा तक की सीसी सड़क का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी भी उपस्थित थे।
उन्होंने धर्म श्री चौराहे से बायपास जाने के मार्ग को जोड़ने के लिए किए जा रहे खुदाई कार्य के लिए ठेकेदार को मजदूरों से मैनुअल खुदाई कराने के निर्देश दिए ताकि वहां पर सड़क के नीचे से निकले पानी के पाइप एवं वायर लाइन का नुकसान न हो।
उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से नगर की वे सड़कें जो नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत से ऐसी 4 सड़को का निर्माण किया जा रहा है।
Post Views: 334