Search
Close this search box.

डॉ हरिसिंह गौर जन्म जयंती का आयोजन संपन्न

सागर /26 नवम्बर। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा स्थानीय खुरई रोड स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर परिषद में डॉक्टर सर हरि सिंह गौर जन्म जयंती पर्व के रूप में आयोजित किया गया।

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर सर हरि सिंह गौर ने समूचे बुंदेलखंड के स्वर्ण में विकास के लिए हर व्यक्ति को शिक्षा से जोड़ने के लिए देश के कोने-कोने में सागर को पहचान दिलाने के लिए अपनी स्वयं की पूंजी से जो विश्वविद्यालय की नींव रखी थी आज मुझे जैसे लाखों लोग शिक्षा पाकर गरीब परिस्थितियों में जन्म लेने के बावजूद भी खुशहाल जीवन जी रहे हैं। आज के दिन भारत का संबिधान भी बनाया गया था और बड़ा रोचक अवसर रहा की डॉ सर हरिसिंह गौर इस संबिधान निर्माण सभा के सदस्य भी थे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गुड्डू राजा बुंदेला* ने भी बुंदेली माटी के सपूत डा हरिसिंह गौर साब जी के योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव आशीष ज्योतिषी,सुरेंद्र सुहाने जगदीश यादव नेता प्रतिपक्ष नगर निगम बाबू सिंह यादव चक्रेश सिंघई रमाकांत यादव मुकुल पुरोहित अशोक साहू चकिया हेमंत आजाद मुकेश रोहित हीरालाल चौधरी एड धनसिंग यादव एड वीरेंद्र राजे राहुल चौबे महेश जाटव गुरमीत सिंह इल्ले हुकमसिंह जाट राजू पामाखेड़ी पप्पू गुप्ता जे पी रोहित आदित्य चौधरी माधवी चौधरी काशीराम ठेकेदार देवेन्द्र दुबे सुलतान कुरेशी रवि सोनी,पी एल अहिरवार डॉ जीवन शिव दयाल अहिरवार महेश अहिरवार,गुड़ा लाल साथी जन उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Read More