सागर। सिख धर्म के गुरु गुरुनानक जी के 554 वीं जन्म जयंती के अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सिंधी समाज के गुरु द्वारा पहुंचकर माथा टेका और अरदास में सम्मिलित हुए।
उन्होंने सभी समाज जनों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर पार्षद कैलाश हसानी,सुरेश हसरेजा,मोहन सडानी,राजू धमेचा सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित थे।
Post Views: 261