Search
Close this search box.

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बस स्टैंड की स्मार्ट रोड का किया निरीक्षण

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने दीनदयाल चौक से तीन मडिया तक बन रही 940 मीटर सी सी सड़क का निरीक्षण ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ किया, उन्होंने बताया कि यह सड़क 5 सेक्शन में है जिसमे अधिकतम चौड़ाई 24 मीटर से लेकर 18,15,12,8 मीटर तक है।इसमें स्ट्रीट लाइट पोल सम्मिलित हैं।विधायक जैन ने निर्देशित करते हुए कहा कि यहां लगे हुए पेड़ो को काटा न जाए बल्कि उन्हें शिफ्ट किया जाए।

 

उन्होंने पोल शिफ्टिंग के लिए विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद पहलवान बब्बा से एमएलबी स्कूल तक की रोड पर ड्रेनेज एवं पेवर्स ब्लॉक के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह अति व्यस्ततम सड़क है इसे एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाए उसमे किसी भी तरह की लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

Read More