सागर। श्री महावीर दिगंबर जैन,मंदिर शास्त्री वार्ड सागर में आयोजित त्रिदिवसीय वेदिका प्रतिष्ठा महामहोत्सव का मंगलवार को संपन्न हुआ भव्य आयोजन परम पूज्य प्रशममूर्ति, मुनिश्री 108 अजितसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य ब्र. संजय भैया “मुरैना” विशेष निर्देशन में आयोजित किया आयोजन के समापन दिवस पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन श्रीमती अनु श्री जैन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक श्री जैन एवं अनु श्री जैन ने मुनि संघ एवं आर्यिका संघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान उपस्थित धर्मावलाबियों ने श्री जैन को चौथी बार जीत की बधाई दी जिनका अभिवादन स्वीकारते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं श्रीमती अनु श्री जैन ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री वीर कुमार जैन मंत्री राजकुमार जैन दिनेश जैन अंकित जैन (नेता) सहित बड़ी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित रहे।