अखिल भारतवर्षित दिगंबर जैन महिला परिषद महावीर शाखा की मासिक मिलन बैठक मंगल गिरी तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित की गई इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक शैलेंद्र जैन जी की धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं श्रीमती भारती के मंगलाचरण के साथ शुरुआत हुई। इस विशेष कार्यक्रम में सभी परिषद के सदस्यों द्वारा ज़रूरतमंदों के लिए व्हील चेयर भी भेंट की।
कार्यक्रम का संचालन संचालन श्रीमती सुनीता पडवार ने किया।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि अनुश्री जैन के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीयउपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जी प्रांतीय सचिव श्रीमती ममता अरविंद जी प्रांतीय सहसचिव श्रीमती ममता प्रमोद जी संभागीय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जी संभागीय सचिव श्रीमती कविता की प्रांतीय प्रभारी श्रीमती किरण जी एवं क्षमा जी प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अलका जी शाखा अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा राजीव जैन राज जी शाखा सचिव श्रीमती सरिता जी शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमती मणि जी शाखा सदस्यों में श्रीमती समता श्रुति वंदना मोनिका मधु नीतू मीनू प्रीति नीलम चेतना मिल्की सीमा आदि सभी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आभार शाखा अध्यक्ष दीपशिखा जी द्वारा व्यक्त किया गया।