सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर से पूर्व सांसद रामसिंह अहिरवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रामसिंह अहिरवार 1967 में भारतीय जनसंघ से सागर लोकसभा का चुनाव जीते थे।मंत्री सिंह ने कहा कि सादगीपूर्ण जीवन और असाधारण व्यक्तित्व के धनी पूर्व सांसद रामसिंह ने गरीब वर्ग, विशेष तौर पर बीड़ी मजदूरों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि रामसिंह अहिरवार हमारी प्रेरणा बनकर हमेशा स्मृति में रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवारजनों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
Post Views: 346