धैर्य और विवेक के साथ कदम बढ़ाकर काम करने की जरूरत – अविनाश पांडे
सागर प्रवास के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों तथा मीडिया पर्सन्स ने मुलाकात की
सागर/ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद श्री अविनाश पांडे गत दिवस अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे। उनके यहां आगमन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव रेखा चौधरी, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उनसे सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान भोपाल के मीडिया पर्सन्स ने भी उनसे भेंटकर राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पांडे स्थानीय वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत कर बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा कर उनसे मार्गदर्शन लिया। हाल ही में आए विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति के संक्रमण काल का है। जिसमें कांग्रेसजनों को राजनीतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए बहुत ही धैर्य और विवेक के साथ कदम बढ़ाकर काम करने की जरूरत है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पांडे से वैवाहिक कार्यक्रम में ही भोपाल से भाग लेने आए वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश अवस्थी, मनोज द्विवेदी तथा आलोक सिंघई ने भी मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की।