Search
Close this search box.

नवरात्री पर्व पर आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक मातृ शक्ति को समर्पित रहीं बैठक की कार्यवाही को मातृशक्ति ने किया संचालित

नवरात्री पर्व पर आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक मातृ शक्ति को समर्पित रहीं बैठक की कार्यवाही को मातृशक्ति ने किया संचालित

6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन 14 अप्रैल को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करेगी भाजपा

सागर! भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक उपरांत मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक को जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह ने संबोधित किया!आभार महापौर संगीता तिवारी ने व्यक्त किया!

नवरात्री पर्व पर आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में गीत मंडल अध्यक्ष मेघा दुबे,संचालन नेहा जैन,अतिथि स्वागत मंडल अध्यक्ष नीलम अहिरवार,जिला मंत्री पूनम पटेल सुषमा यादव,आभार महापौर संगीता तिवारी सहित आवश्यक कार्यवाही मातृ शक्ति द्वारा संपादित की गई जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी द्वारा किए गए नवाचार की उपस्थित अतिथियों व पदाधिकारियों ने सराहना की।

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि कैथोरिया जिला महामंत्री अमित कच्छवाहा जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ संयोजक गण उपस्थित रहें!

बैठक में स्वागत देते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को प्रदेश के सभी 65 हजार 14 बूथों पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसी दिन पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में झंडा लगाएंगे। कार्यक्रमों में मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस का उत्सव बनाया जाएगा। 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो, बस्ती चलो अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रतिदिन आठ घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे। 8 और 9 अप्रैल को सभी मंडल स्तर पर पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी का इतिहास, विकास और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाएं को बताया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जिले के सभी स्थानों में बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण, मिष्ठान वितरण कर जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा की आगामी 3 अप्रैल को सभी मंडलों की बैठक आयोजित की जाएंगी।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से आयोजित हो जिसके कार्ययोजना तैयार करें साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अटलजी के पत्र, फोटो एवं नेताओं के अटल जी के साथ संस्मरणों और स्मृतियों का संग्रह कर जन-जन तक पहुंचाएं।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र हित में “वन नेशन वन राशन” वन रैंक वन पैंशन जैसे बड़े परिवर्तनों के बाद आज एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए देश प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है जिसको लेकर कई राजनैतिक दल समाज में भ्रम उत्पन्न करते है।भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम का भाव लेकर कार्य कर रहे हैं, इसलिए हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि समाज को सही दिशा दें। इसके लिए हम सभी को समय-समय पर अलग-अलग विषयों को लेकर जागरूकता लाने का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन का बिल हो या वक्फ का विधेयक, यह सभी जनता के और समाज के हितों को देखते हुए ही लाए जा रहे हैं। इस वास्तविकता से हमें जनता को भी अवगत कराना है ताकि देश और समाज को तोड़ने वाले अपने मंसूबों में सफल न होने पाएं।

सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि सागर जिले में उत्कृष्टता के साथ संगठन पर्व संपन्न हुआ जिले में मंडल समितयों का गठन शेष है उन्हें सामंजस्य और समन्वयन के साथ शीघ्र गठित करें आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी भाजपा पदाधिकारी, जन प्रतिनिधियों को “गाँव/बस्ती चलो अभियान“ में भाग लेंगे। अभियान के दौरान उन्हें मंदिर, अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान चलाना है। विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करना है। आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत कार्यालय का दौरा करना है। जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता करना है।15 से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं के साथ कम से कम 2 सत्रों की जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाए। इन संगोष्ठियों में कांग्रेस द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान और भाजपा द्वारा दिए जा रहे सम्मान पर चर्चा होगी। साथ ही, जिस तरह से कांग्रेस ने संविधान से खिलवाड़ किया तथा भाजपा ने संविधान के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया है,उस पर भी चर्चा करनी है।

Leave a Comment

Read More