
यूपीएस का विरोध कर काली पट्टी बांध कर मनाया काला दिवस।
एंकर-पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय आह्वान पर 1 अप्रैल से देश मे लागू होने वाली UPS के विरोध स्वरूप एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए मंगलवार को सागर जिले में कार्यरत केंद्रीय एवं मध्य प्रदेश शासन के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीयो एवं शिक्षको ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरुप काला दिवस मनाया एवं इसी क्रम में शायकाल के समय कलेक्टरेट कार्यालय सागर पर एकत्रित होकर UPS के विरोध मे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा गया है ।प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिलाअध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 24 जनवरी 2025 को यूपीएस स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर 1 अप्रैल से केन्द्रीय शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारियों को यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया है,।नेशनल पेंशन स्कीम से भी बदतर स्कीम यूपीएस युनिफाईड पेंशन स्कीम हैं, जिसमें अनेक खामियां व्याप्त हैं जिसका विरोध भारत के सभी विभागों के एनपीएस धारी शिक्षक,कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।यदि OPS लागू नही हुई तो आगामी 1मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर देश भर के लगभग एक लाख कर्मचारी एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
बाइट-आलोक गुप्ता जिलाध्यक्ष