
विधायक लारिया ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
(नरयावली विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर हुई चर्चा)
नईदिल्ली/01.04.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को दिल्ली प्रवास पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
इस दौरान विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेतु बंधन योजना (CRIF) अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य को पुनरीक्षित फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ाने, केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से ढाना तक फोर लाइन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराने एवं रिंग रोड अलायमेंट में प्रभावित हो रहे छोटे-छोटे किसान एवं मकान कम से कम प्रभावित हो ऐसा आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विधायक लारिया के इन प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मांग पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन दिया है।