Search
Close this search box.

आईटीएमएस से बैलगाड़ी का ई-चालान होना संभव नहीं, सॉफ्टवेयर में फिक्स हैं यातायात नियम उल्लंघन के प्रकार

आईटीएमएस से बैलगाड़ी का ई-चालान होना संभव नहीं, सॉफ्टवेयर में फिक्स हैं यातायात नियम उल्लंघन के प्रकार

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनीशन कैमरे के आउटपुट से प्राप्त कर किए जाते हैं ई-चालान

भारत सरकार के नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर से स्मार्ट सिटी का आईटीएमएस सिस्टम इंटीग्रेट है

सागर दिनांक 1 अप्रेल 2025

बैलगाड़ी का ई-चालान………… शीर्षक के साथ स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस प्रोजेक्ट की खबर प्रकाशित की गई है। उक्त खबर में प्रसारित ई-चालान का छायाचित्र पूर्णतः मिथ्या और तथ्यहीन है। इस छायाचित्र में छेड़छाड़ कर तथ्यों को भ्रामक बनाया गया है। स्मार्ट सिटी के अत्याधुनिक तकनीक युक्त इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में गाइड लाइन अनुसार यातायात नियम उल्लंघन के प्रकार निर्धारित हैं और इसके अंतर्गत सागर शहर में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना, तीन सवारी बिठाकर दो पहिया वाहन चलाना एवं रेड लाइट वॉयलेशन यातायात, नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों पर ई चालान की कार्यवाही की जा रही है। स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस सिस्टम द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2025 को पीलीकोठी से सिविल लाइन मार्ग की ओर सिविल लाइन पर ऑफेंस कोड 10281 दोपहिया वाहन चलाते समय चालक हेलमेट पहने नहीं यातायात उल्लंघन हेतु मोटर व्हीकल एक्ट,1988 के तहत चालान जारी किया गया था। इस ई-चालान से छेड़छाड़ कर दो बैलगाड़ियों पर चालान प्रदर्शित किया गया है। जो कि पूर्णतः मिथ्या व भ्रामक है।

उल्लेखनीय है कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न चौराहों पर अत्याधुनिक आईटी तकनीक युक्त इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया गया है। इसके अंतर्गत ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनीशन कैमरे, रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे सहित अन्य उपकरण स्थापित किए हैं। इन कैमरों को अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़कर यातायात की सतत् निगरानी की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनीशन कैमरे के आउटपुट से प्राप्त कर आईसीसीसी में ई-चालान किए जाते हैं। नंबर प्लेट को तोड़-मोड़ कर या रजिस्ट्रेशन नंबरों की डिजिट छिपाकर छेड़छाड़ करने वाले वाहन चालकों पर भी सतत् नजर रखी जा रही है। और ऐसे वाहन चालकों सहित डबल नंबर प्लेट वाहनों की जानकारी पुलिस विभाग को प्रदान कर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। भारत सरकार के नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर से स्मार्ट सिटी का आईटीएमएस सिस्टम इंटीग्रेट है इससे उक्त ई-चालान सीधे ई चालान-डिजिटल यातायात/परिवहन प्रवर्तनसमाधान पोर्टल पर अपलोड होते हैं और ई-चालान की सूचना ऑनलाइन मैसेज के माध्यम से उक्त वाहन मालिक तक पहुंचती है और आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

Leave a Comment

Read More