Search
Close this search box.

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 3 में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 3 में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
पीएम श्री के वि नं 3 सागर में श्री रूपेश उपाध्याय अपर कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। प्राचार्य श्री धर्मेंद्र भारद्वाज में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया। विदित हो केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बनी प्रबंधन समिति होती है जिसकी प्रत्येक 3 महीने में बैठक आयोजित की जाती है, यह समिति विद्यालय की प्रगति हेतु अपने सुझाव देती है एवं विभिन्न कार्यों को अपनी स्वीकृति प्रदान करती है। आज की बैठक में विद्यालय में निर्माण कार्यों, प्रवेश प्रक्रिया, विभागों में खरीदी एवम् अपलेखन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई एवं समिति के द्वारा दिए गए सुझावों के अनुपालन के लिए समिति को आश्वस्त किया गया। बैठक में डॉक्टर आनंद तिवारी, डॉक्टर आदित्य दुबे, डॉक्टर नेहा, आदि सदस्य उपस्थित रहे विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका मंजूषा ने आभार व्यक्त किया, संचालन रश्मि मिश्रा ने किया एवं बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

Leave a Comment

Read More