
णमोकार तीर्थ में हुआ सारस्वताचार्य देवनंदी जी महाराज का मंगल आगमन 28 राज्यों से पधारें भक्तों ने पारम्परिक भेषभूषा में की भव्य अगवानी
बुंदेलखण्ड से सैकड़ों भक्त पहुंचे पूज्य श्री की अगवानी को
2026 में आयोजित पंचकल्याण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न
सागर! महाराष्ट्र प्रदेश के चांदवड जिले में स्थित अतिशय क्षेत्र णमोकार तीर्थ में णमोकार तीर्थ प्रणेता प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य देवनंदी जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ जंहा आचार्य श्री 108 कुमुदनंदी जी गुरुदेव,आचार्य श्री 108 मयंक सागर जी,आचार्य श्री 108 कर्मविजय नन्दी जी गुरुदेव ने पूज्य श्री ससंघ की अगवानी की
बा.ब्र.नीलम दीदी के मार्गदर्शन एवं बा.ब्र. अक्षय भैया के संचालन में सारस्वताचार्य ससंघ की अगवानी को देश के सभी 28 राज्यों से भक्त णमोकार तीर्थ पहुंचे जहां प्रतीकात्मक 28 राज्यों के नाम से प्रवेश द्वार बनाएं गए थे जहां से भक्तों पारम्परिक भेषभूषा में सारस्वताचार्य ससंघ पर पुष्प वर्षा करते हुए हाथों में कलश लेकर भव्य अगवानी की सभी प्रवेश द्वारो पर सारस्वताचार्य देवनंदी जी महाराज का पंचामृत से पाद प्रछालन भक्तों द्वारा किया गया
मंगल अगवानी के दौरान भक्तों ने बैंड बाजों की धुन पर जमकर बधाई की एवं गुरुदेव के जयकारों का उद्घोष किया!
पूज्य गुरुदेव की अगवानी को बुंदेलखंड/श्रीमंत सेठ प्रवीण कुमार जैन सुरेश चंद जैन दाऊ सुरेश चंद जैन (हल्लु),इंजी.संजीव जैन जयकुमार जैन (दमोह) ,विपिन जैन,रजनीश जैन रज्जु रविकांत सेठ,भाजपा जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन पवन जैन घुवारा संजय बुंदेलखण्ड, राजेश जैन साफ़ राजेश जैन प्रिंस स्टूडियो अंकित जैन सहित बड़ी संख्या में भक्त जन परिवार सहित पहुंचे!
6 अप्रैल को सारस्वताचार्य देवनंदी जी महाराज के आचार्य पदारोहण के अवसर णमोकार तीर्थ विशेष आयोजन एवं आचार्य श्री के मंगल प्रवचन हुए!
णमोकार तीर्थ में भारत गौरव गणधिपत गणधराचार्यश्री १०८ कुंथुसागर जी महाराज के मंगल सानिध्य एवं लगभग 25 आचार्यों एवं 400 मुनिराज की मंगल उपस्थिति में आगामी 6 फरवरी 2026 से पंचकल्याण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है!
जैसा कि विधित है णमोकार तीर्थ प्रणेता प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य देवनंदी जी महाराज की जन्म स्थली सागर जिले के शाहगढ में है!