Search
Close this search box.

महावीर जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

महावीर जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
सागर

महावीर जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शोभा यात्रा में शामिल हुये। जैन समाज की ओर से महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर कटरा स्थित गौराबाई मंदिर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शहर के मुख्य रास्तों से निकलते हुए शोभायात्रा के साथ जैन धर्मावलंबियों ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया. तकरीबन दो घंटे तक चली पूजा-पाठ के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए. शहर में जगह-जगह सामाजिक संगठनों की ओर से जुलूस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव गांधी भवन के बाहर तीनबत्ती पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।जैन धर्मावलंबियों पर पुष्प वर्षा कर और पालकी में विराजमान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की गयी।अंत में प्रसादी वितरण किया गया।
स्वागतकर्ताओं में जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शैलेन्द्र तोमर,जमना सोनी,सागर साहू, दीनदयाल तिवारी,अंकुर यादव आदि सम्मिलित हुये।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की