Search
Close this search box.

उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न

धामोनी वाले बाबा के उर्स की तैयारियां जोरों पर।

उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न।

सर्वधर्म,कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अ.धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लम्बरदार की अध्यक्षता में दिनांक 9 मई से 11 मई 2025 तक संपन्न होगा। दरगाह प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर ने बताया कि धामोनी वालें बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। उर्स की शुरुआत 09 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी साथ ही 10 मई दिन शनिवार को कब्बाली प्रोग्राम के उद्घाटन उपरान्त हिंदुस्तान के मशहूर कब्बाल नईम साबरी कब्बाल पार्टी और नुसरत खानम कब्बाला पार्टी तथा 11 मई रविवार को रईस अनीश साबरी कब्बाल पार्टी और मीना नाज कब्बाला पार्टी के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। सालाना उर्स तैयारियों व उर्स स्थल पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बण्डा की अध्यक्षता में दरगाह प्रबंध कमेटी व प्रशासनिक अधिकारियों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई।बैठक में अनुविभागीय अधिकारी बण्डा एवं तहसीलदार बण्डा ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों से आये प्रशासनिक अधिकारियों को स्थल पर पुलिस व्यवस्था, पानी टैंकर व पेयजल,बिजली लाइट, बैरिकेडिंग,उर्स मैदान समतलीकरण आदि कार्यों को उर्स दिनाँक के पूर्व कराने के निर्देश दिये साथ ही उर्स आयोजन के विभिन्न कार्यों हेतु अलग अलग जवाबदारी सौंपने और उर्स आयोजन को प्रभावी रूप से सफलतम संपन्न कराने की बात कही।
बैठक में दरगाह प्रबंध व उर्स कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की