
सागर में बीजेपी सांसद के प्रतिनिधि पर नाबालिग भाई-बहन से मारपीट का आरोप
बीना में सागर की बीजेपी सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर और उसके समर्थकों ने दो नाबालिग भाई-बहन से जमकर मारपीट की। पीड़ित भाई-बहन को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है।
बच्ची के चाचा का कहना है कि आरोपियों ने भतीजी के पेट और प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई है। नाक से खून निकल रहा है। डॉक्टर ने सोनोग्राफी के लिए कहा है। वहीं उसके चचेरे भाई के सिर में पांच टांके आए हैं।
घटना नौगांव की है। 17 वर्षीय पीड़ित किशोर शनिवार रात 9 बजे किसी काम से दुकान जा रहा था। रास्ते में गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर और संतोष ठाकुर ने डंडे और रॉड से उस पर हमला कर दिया।
16 वर्षीय बहन अपने भाई को बचाने पहुंची, तो सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने उस पर भी हमला किया। संतोष के भतीजे किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर दोनों नाबालिगों को बेहोश होने तक पीटा।
परिजन ने घायल बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को सागर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर 12 से ज्यादा थे। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित किशोर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है- मैं शनिवार रात दुकान सामान लेने जा रहा था। तभी घर के सामने रोड पर गांव के गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर हाथ मे डंडा और रॉड लिए मिले। किसी पुरानी बात पर मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। पीड़ित के मुताबिक-
” मैंने गालियां देने से मना किया तो गोलू ठाकुर ने रॉड मारी। रॉड मेरे सिर में लगी और खून निकलने लगा। हरि सिंह और संतोष ठाकुर डंडे से पीटने लगे। मेरे दाहिने हाथ के पंजे, गर्दन, बाएं हाथ की पिडंली पर चोट आई।
बीना से कुरवाई जा रही सांसद लता वानखेड़े को पीड़ित परिवार ने अपने गांव नौगांव के पास रोक लिया। पीड़ित परिवार ने उनके प्रतिनिधि द्वारा नाबालिग बच्चों के पिटाई के बारे में बताया। इसी बीच आरोपी संतोष भी बेधड़क सांसद के पास पहुंच गया और पीड़ित परिवार को देख लेने की बात कही। पीड़ित पक्ष ने आरोपी की बात का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार ने मिलकर मारपीट की है। मामले में सांसद लता वानखेड़े ने जांच कराने कहा है।
दोनों परिवारों में विवाद लगभग पांच माह पहले शुरू हुआ था। दरअसल, कुशवाहा परिवार के तीन एकड़ खेत में पानी की मोटर के लिए केबल डली थी। वह केबल अज्ञात लोगों ने काट दी। अशोक कुशवाहा ने बताया कि वह केबल संतोष के इशारे पर ही काटी गई थी। तभी से विवाद चल रहा है।
घटना को लेकर सागर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि पुलिस ने उन लोगों पर अगर अपराध दर्ज किया है, तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। नाबालिग के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। एफआईआर देखने के बाद मैं पार्टी स्तर पर चर्चा करूंगा।
वहीं, बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने कहा कि जो चोटें आई हैं उनको देखकर ऐसा लगता नहीं कि आरोपी ज्यादा होंगे। फिर भी मामला अभी जांच में है। अगर कुछ सामने आएगा तो अन्य अपराधियों के नाम भी जोड़ लिए जाएंगे