
भोपाल प्रवास पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के बीच सागर जिले के गेहूं खरीदी केंद्रों सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
सागर! भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मंगलवार को एक दिवसीय भोपाल प्रवास के दौरान सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने
मंत्री विश्वास सारंग से जिले की सहकारी गेंहू उपार्जन केंद्रों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हे समस्याओं से अवगत कराया जिसमें समय पर भुगतान, बुकिंग सम्बंधी जटिलता में सरलीकरण के साथ साथ केंद्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी पर्याप्त शेड और अन्य विषयों संबंधी मंथन किया। जिसपर मंत्री विश्वास सारंग ने वस्तुस्थिति जानी एवं समस्याओं के जल्द निराकरण हेतु आश्वासित किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी,अभिमन्यु सोनी,गोलू श्रीवास्तव उपस्थित रहें।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी!