Search
Close this search box.

आखिर क्यों दो बच्चों की मां जन्नत खान क्यों रहना चाहती है प्रशांत विश्वकर्मा के साथ

आखिर क्यों दो बच्चों की मां जन्नत खान क्यों रहना चाहती है प्रशांत विश्वकर्मा के साथ ।
खबर आ रही है शाहगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरमऊ से जहां 21/04/2025 को अमरमऊ ग्राम की एक महिला और साथ में 1.5 वर्ष की बच्ची की गुमशुदी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा शाहगढ़ थाने में दर्ज कराई थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार महिला का नाम जन्नत खान लिखाया गया ।

सागर SP सहवाल जी और SDOP शिखा सोनी जी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इनके निर्देशन थाना शाहगढ़ पुलिस की एक टीम गठित कर छान बीन शुरू की है IT सेल सागर और अनेकों CCTV कैमरों की मदद से और कड़ी मशक्कत से 2 दिन के अंदर शाहगढ़ पुलिस जन्नत और बच्ची को खोजने में कामयाब रही ।

परंतु कहानी में अलग मोड़ तब आ गया जब जन्नत खान के साथ उसका साथी मित्र प्रशांत विश्वकर्मा निवासी अमरमऊ भी थाने पहुंचा
प्रशांत और जन्नत अब बच्ची को लेकर एक दूसरे के साथ अपनी अलग जिदंगी जीने के लिए समाज और घर परिवार से बगावत कर एक दूसरे के साथ रहने के लिए उतारू हो गए परिवार के समझने पर भी किसी की एक नहीं सुनी ।
आखिर प्रशांत विश्वकर्मा ने कबूल किया कि वे अपनी मर्जी से घर से भागे थे और रहेंगे तो साथ में । और किसी ने कोई जोर जबरजस्ती नहीं की है ।
जन्नत खान ने कहा मैं अपनी बच्ची की देखभाल करूंगी और हिन्दू रीति रिवाज से रहूंगी ।

परंतु सवाल ये है आखिर 2 बच्चों की मां जन्नत खान को क्या जरूरत थी इस प्रकार खुद का हंसता खेलता परिवार उजड़ने की ।
आज के युग के समाज को आखिर क्या हुआ है जो युवा इस प्रकार के निर्णय लेते दिखाई दे रहे है ।
शायद ये परिवारिक माहौल या मोबाइल की हवा के कारण ही संभव है।

Leave a Comment

Read More