
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों के हमले में दिवंग्तो को भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजली
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने निरस्त किए संगठनात्मक कार्यक्रम
सागर। पर्यटकों पर हमला अमानवीय और घिनौना कृत्य के साथ मानवता के खिलाफ है। पहलगाम में हुए हमले से सारा देश दहल गया है। हर भारतीय को गहरा दुख और पीड़ा पहुंची है। इस तरह के घिनौने कृत्य की हम सभी भर्त्सना करते हैं। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसका समर्थन करने वाले पाकिस्तान की हम घोर निंदा करते हैं। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों के हमले में दिवंगत निर्दोष नागरिको को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कही। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,नरयावली विधायक प्रदीप लारिया,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने आतंकी हमले की कडे शब्दों में निंदा की। संभागीय भाजपा कार्यालय में उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर आतंकी हमले में दिवंग्तो को श्रद्धांजली अर्पित की! जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया की भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बुधवार को जिले आयोजित होने वाले सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को निरस्त किया था। श्रद्धांजली सभा में पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी ने दी