Search
Close this search box.

युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह ने रजवांस में 1.36 करोड़ लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया

युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह ने रजवांस में 1.36 करोड़ लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया

37.49 लाख से बन रहे आसोली ग्राम पंचायत के नवीन भवन का भूमिपूजन भी संपन्न

रजवांस/आसोली। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह ने रजवांस में 1.36 करोड़ की लागत से निर्मित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया साथ ही 37.49 लाख की लागत से आसोली ग्राम में निर्मित होने वाले नवीन ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि पूर्व गृहमंत्री, क्षेत्र के विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने 7.70 करोड़ की लागत से 7 किमी लंबे उजनेट-आसोली-गीधा- पलौआ मार्ग तथा 5.28 करोड़ से उजनेट- आसोली मार्ग स्वीकृत करा दिया है जिसका निर्माण भी शीघ्र आरंभ होगा।

दोनों कार्यक्रमों में अपने ओजस्वी उद्बोधनों में युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह ने कहा कि धर्म जाति दल के भेदभाव के बिना संपूर्ण समावेशी विकास की सोच के साथ पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह के जीवन का क्षण-क्षण आपके लिए समर्पित है। उन्होंने अथक परिश्रम करके समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया है। क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुधार कर शांति का वातावरण बनाया ताकि सभी के लिए विकास और समृद्धि का अवसर समान रूप से मिले। युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने कहा कि भूपेंद्र भैया ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा और यहां की स्वास्थ्य संबंधी उपलब्धताओं को आधुनिक और सर्वव्यापी बनाने की दिशा में पूरे परिश्रम से काम किया। उसी की कड़ी में आज रजवांस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा कि दो डाक्टरों सहित 15 लोगों का स्टाफ वर्तमान में यहां पदस्थ है। यह स्टाफ मिलकर समन्वित रूप से अच्छी और व्यवस्थित सेवाएं आम जनता को उपलब्ध करा सके इसके लिए इस आधुनिक भवन की बड़ी आवश्यकता थी जो आज पूरी हुई है।

इस नये भवन में प्रसूति कक्ष, ओपीडी, महिला पुरुष मरीजों का अलग भर्ती कक्ष, मीटिंग हाल, नर्स ड्यूटी रूम, लैब, ड्रेसिंग रूम आयुष चिकित्सा कक्ष, कंप्यूटर डाटा कक्ष, सीसीटीवी सर्वेलेंस कक्ष, संस्था प्रभारी कक्ष जैसी सुविधाएं निर्मित की गई हैं। उन्होंने कहा कि रजवांस पीएससी में इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को गति देकर बढ़ाया जाएगा।उन्होंने कहा कि भूपेंद्र भैया ने अपने कार्यकाल में रजवांस को गांव से नगर बनाने के लिए बहुत से काम कराए हैं। इनमें 50 करोड़ लागत से हर घर नल से जल, 3.25 करोड़ लागत से सीसी डामर रोड, 1.50 करोड़ लागत से नाली निर्माण,1 करोड़ की स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय, 1 करोड़ लागत से शापिंग कांप्लेक्स, सामुदायिक भवन, हनुमान जी मंदिर जीर्णोद्धार, संत रविदास भवन के निर्माण कार्य किए हैं।

युवा नेता  अविराज ने बताया कि आसोली ग्राम पंचायत में 4.15 करोड़ के विकास कार्य कराए हैं जिनमें विभिन्न सामुदायिक भवन, सीसी रोड, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी भवन, नल जल योजना के लिए स्टापडेम, पंचायत भवन, जल परिवहन हेतु टैंकर जैसे अनेक कार्य हैं। इस ग्राम पंचायत में पीएम आवास प्लस की 495 हितग्राहियों की सूची के अधिकांश पात्र हितग्राहियों को आवास की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

अविराज सिंह ने कहा कि आसोली में बन रहा नया पंचायत भवन आपके लिए हितग्राही मूलक व सामुदायिक कार्यों के क्रियान्वयन में गति और सुविधा लाने का केंद्र है। यहां की आधुनिक सुविधाओं से आप अधिकारियों से मिल कर योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आप अपने नेता भूपेंद्र भैया पर अटूट विश्वास रखिए और वे आपके खुरई विधानसभा क्षेत्र और रजवांस को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ते हुए निरंतर विकास की सौगातें देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हर नागरिक को भी अपना योगदान देना है।

दोनों कार्यक्रमों का आरंभ स्वस्तिवाचन, सरस्वती पूजन, कन्या पूजन की परंपरा के साथ हुआ। रजवांस में बीएमओ शैर श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण के साथ रूपरेखा रखी। बिसराहा सरपंच उदयभान सिंह ने भी संबोधित किया। आसोली में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा भाई सिंह धांगर ने स्वागत भाषण दिया। ग्राम सचिव बहादुर सिंह राजपूत ने संचालन किया।

रजवांस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में
नप अध्यक्ष बरोदियाकलां मीना चुन्नी कुशवाहा, नप अध्यक्ष मालथौन जयंत सिंह बुंदेला, मंडल अध्यक्ष बरोदियाकलां नीतेश यादव, दिलीप अहिरवार, राजकुमार रिछारिया, कैलाश घोषी, संदीप वैद्य, निरंजन सिंह, शेखर श्रीवास्तव, प्रभुशंकर खरे, साहब सिंह, रविन्द्र ठाकुर, दयाराम चौरसिया, प्रदीप दुबे, कोमल यादव, गुड्डन जैन, मनीष, हफीज खान, जितेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, नपा. अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपूत, अजीत सिंह अजमानी, प्रवीण जैन, इन्द्रराज सिंह ठाकुर, रामशास्त्री जी, प्रफुल्ल बोहरे उपस्थित रहे।

आसोली में, धनोरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिहं राजपूत,नीतिराज पटैल, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, राजू जी रेगुवां, इन्द्रकुमार राय, बलराम यादव, शत्रुघन ठाकुर, जितेन्द्र सिंह धनौरा, शिवम राय, रितिक कुशवाहा, संतोष सिंह दांगी, रतिराम सिंह, राजाभाई सिंह, बादल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामसहाय जी सरपंच दुगाहाकलां, कोमल जी सरपंच खुर्द, यशवंत सिंह बघेल सरपंच गीधा, मंगल सिंह बघेल, राजकुमार जी सरपंच, सचिन गुप्ता, यशोवर्धन सिंह, मंडल अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी, सुरेश अहिरवार सरपंच, बलवीर सिंह, अमर सिंह, रामनाथ सिंह, रामनारायण सिंह, इमरत सिहं, वकील सिंह, नरेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन , भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More