Search
Close this search box.

बूंद बूंद पानी को तरसते सागर जिले की ब्लाक केसली के थावरी ग्राम पंचायत ग्रामीण वासी

बूंद बूंद पानी को तरसते सागर जिले की ब्लाक केसली के थावरी ग्राम पंचायत ग्रामीण वासी

सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत थावरी में 8.से 10 कूप बने शोफीस गंदगी में छिपाये नल कूप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल जीवन मिशन योजना पड़ी अधूरी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है लाभ

छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों एवं बुजुर्ग महिलाओं को बहुत दूर से लाना पड़ता है पानी

गांव में 10 से 15 हेड पंप तो लगी है पर सूखे पड़े हैं हेड पंपों से पानी नहीं गर्म हाव निकलती है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के तहत नल जल कनेक्शन जोड़ने का बदा आज भी अधूरा पड़ा है

ग्राम पंचायत थावरी में पानी की टंकी अधूरी पड़ी

देवरी कला अप्रैल माह में पढ़ने वाली भीषण गर्मी की दोपहरी जब अधिकारी अपने चैंबरों में एक और कूल पंखे ऐसी की ठंडी हवा में बैठे हुए हैं तो इस वक्त मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी विधानसभा के ब्लॉक केसली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थावरी में ग्राम में रहने वाली छोटी-छोटी बच्ची बुजुर्ग महिला एवं ग्रामीण जन अपने सिर पर एवं साइकिलों बैलगाड़ी पीने के पानी बर्तन उठाकर कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लेकर आ रहे हैं तो कभी पथरीले रास्तों पर फिसलते हुए गंदी नदी नालों से पानी निकालते हुए ग्रामीण नजर आ रहे हैं तो वही देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा देने का दवा कर रहे हैं तो वही जब खबर फास्ट ग्राउंड पर पहुंचा तो देखा कि सागर जिले की केसली ब्लॉक के जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थावरी में किस तरह पानी को लेकर ग्रामीणों की हालात बेहद खराब है जमीनी स्तर की बात की जाए तो शासन की योजना और दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से बेखबर नजर आ रहे हैं नेता सिर्फ वोट के लिए राजनीति कर रहे हैं लेकिन जनता आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए दर-दर भटक रही है और कई किलोमीटर दूर से ग्रामीणों को पीने का पानी लेकर आना पड़ रहा है

सागर जिले की ग्राम जनपद पंचायत केसली के ग्राम पंचायत थावरी में गांव में हेडपंप तो लगे हैं पर सूखे पड़े हैं हेड पंपों से पानी नहीं गर्म हाव निकलती है देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के तहत नल जल कनेक्शन जोड़ने का बड़ा अधूरा पड़ा है

सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सागर जिले के दर्जनों गांव की हालत एक जैसी हैं यहां के लोग आजादी के 75 साल बाद भी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं

सरकारी दस्तावेजों की बात की जाए तो ग्राम पंचायत थोड़ी गांव में जल युक्त बताए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत और कुछ ब्याह कर रही है PHE विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम पंचायत थावरी के सचिव सरपंच के द्वारा रिपोर्ट तैयार होती है बजट जारी होता है ग्रामीण उम्मीद लगाए रहते हैं लेकिन जल नल जल का कनेक्शन और नल जल योजना अभी भी अधूरी पड़ी हुई है ना ही ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है और नाही भीषण गर्मी में कोई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सीईओ जनपद सीईओ क्षेत्रीय विधायक पी एच ई विभाग को कई बार लिखित में आवेदन दे चुके हैं मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है

ताजा मामला मध्य प्रदेश की सागर जिले की सबसे बड़ी विकासखंड देवरी विधानसभा क्षेत्र का है जो की ग्रामीण पेयजल के लिए संघर्ष करती दिखाई देने की यह भव्या तस्वीर सामने आई है यहां ग्रामीणों को पीने योग या पानी के लिए दर-दर एवं गांव से 2 से 3 किलोमीटर दूर बैलगाड़ी साइकिल एवं सिर पर बर्तन रख पानी लाने के लिए संघर्ष करते दिखाई देने की है भव्या तस्वीर सामने आई है
केसली जनपद पंचायत के आश्रित ग्राम थावरी के करीब 50 से 60 परिवार के लोग निवास करते हैं किंतु इन ग्रामीणों की प्यास बुझाई जा सके ऐसा गांव में कोई जल स्रोत नहीं है

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत थावरी में प्रशासन की ओर से भी पीने योग्य जल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है कई सालों से ग्रामीण इसी तरह पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला यहां तक कोई नहीं चुनाव आते है तो गांव में नेताओं का आना-जाना होता है लेकिन चुनाव होते ही ग्रामीणों की कोई पूछ पारक करने वाला नहीं ऐसे में ग्रामीण बेहद परेशान हो रहे हैं शासन प्रशासन के दावे यहां खोखले साबित होते हुए नजर आ रहे हैं इतना तो ठीक पेशीय को भी पानी नसीब नहीं हो पता गांव के ही व्यक्ति के द्वारा मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था बड़ी मुश्किल से जुटाए जा रही है और ग्रामीण पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते हुए नजर आ रहे हैं

ग्राम पंचायत थावरी के ग्राम वासियों का आरोप

इनका कहना है कि

ग्राम पंचायत थावरी के रहवासी गौकुल साहू (भाजपा नेता) ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर हम सभी ने केसली जनपद पंचायत सीईओ PHE विभाग क्षेत्रीय विधायक सहित ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच को अवगत कराया है मगर हम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है ग्राम पंचायत में नल कूप तो है मगर बंद पडे है सचिव सरपंच नहीं सुनते पानी की बहुत समस्या है बहुत दूर से पानी लाना पडता है ग्राम पंचायत में टेकरो से तक पानी नहीं उपलब्ध कराया जाता

हम इतने बड़े हों गये मगर आज तक हमारी ग्राम पंचायत थावरी में पानी की समस्या हमेशा से ही बनी हुई है हमारे माता पिता भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं हम लोग 5 किलोमीटर दूर से ऐसी भीषण गर्मी में साइकिल से पानी लाते हैं गांव में नल कूप तो है मगर सालों से बंद पड़े हैं

विधानसभा चुनाव के समय विधायक जी ने आश्वासन दिया था कि ग्राम पंचायत थावरी में पानी के लिये तालाब निर्माण करवाया जायेगा मगर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच भी नहीं सुनते

स्नेहा कोरी (छात्रों ) ग्राम पंचायत थावरी ग्राम वासी

ग्राम पंचायत थावरी में ऐसी भीषण गर्मी में ग्राम वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो नल कूप बंद पड़े हैं तो ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सचिव यशपाल जैन से फोन पर बार बार संपर्क करना चाहा मगर उनका फोन बंद आ रहा है और उनसे संर्पक नही हुआ

Leave a Comment

Read More