Search
Close this search box.

अवैध शराब के विरुद्ध थाना मोतीनगर की अप्रैल माह में चौथी बड़ी कार्यवाही — 315 लीटर अवैध शराब, कार सहित कुल 7,02,000 रुपये की संपत्ति जप्त

पुलिस थाना मोतीनगर, सागर

दिनांक: 30 अप्रैल 2025*

अवैध शराब के विरुद्ध थाना मोतीनगर की अप्रैल माह में चौथी बड़ी कार्यवाही — 315 लीटर अवैध शराब, कार सहित कुल 7,02,000 रुपये की संपत्ति जप्त

पुलिस अधीक्षक सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में, अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 30.04.2025 को बड़ी कार्यवाही करते हुए 1750 पाव (कुल 315 लीटर) अवैध पावर स्ट्रॉन्ग व देशी मसाला शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त एक ईको मारुति कार (एमपी 15 ZJ 5513) जप्त कर, दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण:

थाना मोतीनगर प्रभारी निरीक्षक जसवंत पूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सोमला की ओर से एक ईको मारुति कार के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध शराब सागर लाई जा रही है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम सोमला रूसिया तिराहा के पास घेराबंदी की गई।

कुछ समय बाद संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया, जिससे वाहन पुलिया से टकराकर रुक गया। दो व्यक्ति मौके से भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विमल पिता गिरधारीलाल सोनी, उम्र 38 वर्ष, निवासी मोहन नगर वार्ड, सागर
  2. रामेश्वर पिता प्रताप अहिरवार, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम पडरई, थाना जैसीनगर, सागर

जप्त सामग्री:

27 पेटी पावर स्ट्रॉन्ग व्हिस्की (कुल 1350 पाव, 243 लीटर) — अनुमानित कीमत: ₹1,62,000

08 पेटी देशी मसाला शराब (कुल 400 पाव, 72 लीटर) — अनुमानित कीमत: ₹40,000

ईको मारुति कार — अनुमानित कीमत: ₹5,00,000

कुल जप्त संपत्ति: ₹7,02,000

आरोपियों के पास से शराब रखने या परिवहन हेतु कोई वैध लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ। आरोपियों के विरुद्ध थाना मोतीनगर में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। साथ ही, आरोपियों से अवैध शराब के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है।

इस सराहनीय कार्यवाही में योगदान देने वाली टीम:

  1. निरीक्षक जसवंत पूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
  2. सउनि सोहन मरावी
  3. प्रआर नदीम शेख
  4. प्रआर जानकी मिश्रा
  5. प्रआर प्रमोद बागरी
  6. आरक्षक पवन सिंह
  7. आरक्षक लखन गंधर्व
  8. आरक्षक योगेश
  9. आरक्षक नेकराम
  10. आरक्षक चंदन बिल्थरे

थाना मोतीनगर की यह अप्रैल माह की चौथी बड़ी कार्यवाही है, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगा है। यह कार्यवाही पुलिस विभाग की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और अपराधियों के विरुद्ध कठोर दृष्टिकोण का परिचायक है।

Leave a Comment

Read More