Search
Close this search box.

पहलगाम आतंकी हमले के शहीद देशवासियों को एनएमओपीएस ने दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले के शहीद देशवासियों को एनएमओपीएस ने दी श्रद्धांजलि

सागर। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय बैनर के तले राष्ट्रव्यापी धरना कार्यक्रम को राष्ट्रहित के सामने निरस्त करते हुए सागर जिला इकाई ने भी अपने प्रांतीय आह्वान पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को निरस्त किए जाने की सूचना देते हुए राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि बताते हुए पहलगाम हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च का आयोजन किया और कालीचरण चौराहा सिविल लाइन सागर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता एवं सागर जिला इकाई अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि हमारा संगठन पुरानी पेंशन के लिए लगातार संघर्षरत है जिसकी तहत 1 मई को राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन राष्ट्र हित के सामने व्यक्तिगत हित कोई मायने नहीं रखते इसलिए हमारे नेतृत्व ने यह फैसला लिया कि हम धरना प्रदर्शन कार्यक्रम निरस्त करते है और हमारे देश के ऊपर आई हुई विपत्ति का सामना करने के लिए एकजुट होकर अपने देश के साथ खड़े हो रहे हैं। संपूर्ण देश में सभी जिला मुख्यालय पर कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम तय किया गया था जिसके तहत आज दिनांक 2 मई को अमर शहीद कालीचरण चौराहा सिविल लाइन पर कैंडल मार्च निकाला गया एवं 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके उपरांत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।
डॉक्टर राजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में शैतानियत की हदों को पर करने पर पाकिस्तान को लताड़ते हुए भारतीयों के शौर्य की प्रशंसा की और बताया कि हम हर कायराना हरकत का जवाब देना जानते है और समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में सभी धर्मों को समान बताते हुए कहा कि किसी भी धर्म में जाति और धर्म के नाम पर खून बहाने जैसी परंपरा का उल्लेख नहीं है और ऐसा कार्य करने वाले किसी भी धर्म के नहीं हो सकते हैं।
आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राजेंद्र यादव पंडित राम मिलन मिश्रा शैलेंद्र सिंह गंभीरिया बलवंत यादव श्रीमती विजय मिश्रा संध्या साहू नमिता खरे वर्षा शुक्ला नीतू मिश्रा डी डी गोस्वामी प्रदीप श्रीवास्तव पंकज वैद्य अनिल दुबे राघवेंद्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Read More