Search
Close this search box.

मजदूर दिवस पर महिला जैन मिलन नेहा नगर शाखा का सम्मान कार्यक्रम: मजदूरों को गमछा और स्वल्पाहार कराया गया

1 मई दिन गुरुवार को मजदूर दिवस पर महिला जैन मिलन नेहा नगर शाखा क्रमांक 10 के द्वारा मजदूरों को गमछाऔर स्वल्पाहार कराया गया सभी वीरांगनाओ द्वारा मजदूर भाईयो को गमछे से सम्मान किया सबसे पहले महावीर प्रार्थना की गयी बाद मे सभी मजदूर भाईयो को नाश्त कराया गया कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया जी, राष्ट्रीय संयोजिका वीरांगना संगीता चंदेरिया जी, संरंक्षिका वीरांगना किरण जैंन, अध्यक्ष वीरांगना मनीषा चंदेरिया जी, मंत्री वीरांगना रुचि सेठ, कोषाध्यक्ष वीरांगना स्मिता भाई जी, पूर्व अध्यक्ष वीरांगना रितु, उपाध्यक्ष वीरांगना रितु दिवाकर वीरांगना पीयूष, वीरांगना ज्योति, वीरांगना शालिनी, वीरांगना मंजू, वीरांगना नीता बड़कुल, वीरांगना पुष्पा, वीरांगना पूनम, सम्मिलित रही

Leave a Comment

Read More