Search
Close this search box.

धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय उर्स की तैयारियां अंतिम दौर में

धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय उर्स की तैयारियां अंतिम दौर में।

09 से 11 मई तक सम्पन्न होगा सालाना उर्स।

सर्वधर्म,कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स 09 मई से 11 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर ने बताया कि धामोनी वालें बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत 09 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी।10 मई दिन शनिवार को कब्बाली प्रोग्राम के उद्घाटन उपरान्त हिंदुस्तान के मशहूर कब्बाल नईम साबरी कब्बाल पार्टी और नुसरत खानम कब्बाला पार्टी के बीच तथा 11 मई रविवार को रईस अनीश साबरी कब्बाल पार्टी और मीना नाज कब्बाला पार्टी के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। बाबा के उर्स में दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं।उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट,संदली चादर व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेन्ट,साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था आदि कार्यों को लेकर बनाये गये प्रभारी बनाए गए हैं।

Leave a Comment

Read More