Search
Close this search box.

8 मई को नरयावली विधानसभा के मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 1119 नवयुगल बंधेगे परिणय बंधन में

8 मई को नरयावली विधानसभा के मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 1119 नवयुगल बंधेगे परिणय बंधन में
(मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वर्चुअल जुड़कर देगें आशीर्वाद, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,सांसद लता वानखेड़े एवं विधायक सहित अतिथि होंगे शामिल)
सागर/06.05.2025
8 मई 2025, गुरुवार को रजाखेड़ी बजरिया में नरयावली विधानसभा के मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 1119 नवयुगल दाम्पत्य सूत्र में बंधने जा रहे है।
इस भव्य एवं गरिमामय आयोजन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वर्चुअल जुड़कर नवयुगलों को शुभाशीष प्रदान करेंगे। उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक सहित अतिथि शामिल होंगे।
आयोजक विधायक लारिया ने इस आयोजन के लाभार्थियों से 8 मई को प्रातः 9 बजे आयोजन स्थल रजाखेड़ी पहुंचने एवं विधानसभा क्षेत्र के
गणमान्यजनों से आयोजन में सहभागिता का विनम्र अनुरोध कर न्यौता दिया है।
आयोजन में बुंदेली लोकगीत गायक जयसिंह राजा परमार (उत्तर प्रदेश) एवं लोकप्रिय गायिका कविता शर्मा (छतरपुर) अपनी प्रस्तुतियां देगें।

Leave a Comment

Read More