Search
Close this search box.

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का अभिनंदन-पूर्व गृहमंत्री मंत्री  भूपेंद्र सिंह

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन-पूर्व गृहमंत्री मंत्री  भूपेंद्र सिंह

सिलौधा, खुरई। आज देश गौरव से भरा है। भारत की सेना ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर संचालित करके पहलगाम हमले का जिस ताकत के साथ जवाब दिया है उससे पूरे देश का मस्तक ऊंचा हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने यहां 1.63 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य मंदिर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने जिस तरीके से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की क्रूर हत्या की थी, उससे पूरा देश दुखी था। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश की भावनाओं को समझते हुए संकल्प व्यक्त किया था कि इस घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कल्पना से परे जाकर दंड दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस संकल्प को आज भारत की शौर्यवान सेना ने जिस कुशलता से बिना नुकसान उठाए अंजाम दिया है उसके लिए हम सभी भारत की सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन करते हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के सशक्त नेतृत्व, वैश्विक लोकप्रियता व सफल कूटनीति का प्रभाव है कि पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है। हम इसे ही सशक्त भारत कहते हैं।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नये और आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन बनवाए गए हैं। इनमें डॉक्टर,स्टाफ, आवश्यक उपकरणों, दवाओं की सुनिश्चितता करने का काम भी सरकार के लगातार प्रयासों के कारण संमव हो सकेगा। भाजपा की सरकार ने नये मेडीकल कॉलेज खोल कर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की दिशा में बड़ा काम किया है, वहीं आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं चला कर हर व्यक्ति तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के निरंतर जुड़ाव व देख रेख से ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनदायी संस्थानों के रूप में स्थापित हो सकेंगे।

संबोधन के पूर्व पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने आरोग्य मंदिर का फीता काट कर लोकार्पण किया व इसके प्रत्येक हिस्से का निरीक्षण कर सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरपंच ब्रजेश दिवेदी के मांग पत्र पर सिलौधा सागर मार्ग को जोड़ने के लिए एक किमी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। स्थानीय श्मशान तक की सड़क निर्माण के लिए परीक्षण कर काम शुरू करने का निर्देश जनपद पंचायत सीईओ  मीना कश्यप को दिया। पूर्व मंत्री  सिंह ने सिलौधा में चल रहे 21 कुंडात्मक श्री राम कथा महायज्ञ श्री शिव महापुराण कथा आयोजन में पहुंच कर कथा व्यास व उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया व यज्ञशाला का पूजन किया।

समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व राजपाल सिंह राजपूत, एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सौभाग्य सिंह धनौरा,माधव सिंह सिलौधा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, दिलीप सिंह गढ़ौला, जितेन्द्र सिंह धनौरा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, शालक राम सिंह, प्रह्लाद सिंह, हरभजन अहिरवार, राधेश्याम सिमरिया, हरिनारायण सिंह सुमरेढ़ी, सुंदर सिंह लोधी, सीईओ मीना कश्यप, खुरई नपा सीईओ राजेश मेहतेल, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की