
एमएलबी स्कूल से डिग्री कॉलेज रोड, दो चौराहों तक कुल लंबाई में अलग-अलग दो तिराहों को जोड़ने वाली आदर्श रोड होगी
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने एमएलबी स्कूल से डिग्री कॉलेज चौराहे तक नवनिर्मित रोड का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
सागर दिनांक 6 मई 2025

एमएलबी स्कूल से डिग्री कॉलेज चौराहे तक लगभग सी आकार में रोड का निर्माण दो चौराहों और दो तिराहों को जोड़ने वाली आदर्श सड़क के रूप में किया जा रहा है एमएलबी स्कूल होते हुए दादा दरबार रोड, पीटीसी ग्राउंड के पीछे वाली रोड और एकता कॉलोनी रोड को जोड़ने वाले चौराहे से लेकर होटल रैनबसेरा डिग्री कॉलेज चौराहे तक नवनिर्मित रोड के निर्माणाधीन कार्यों का नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने औचक निरीक्षण किया। इन दो चौराहों के मध्य संगीत विद्यालय रोड को जोड़ने वाला तिराहा एवं एक अन्य तिराहे पर गोपालगंज की ओर जाने वाला रास्ता जुड़ता है। लगभग 250 मीटर लंबाई के इस रोड पर वर्तमान संचालित बस स्टैण्ड, डिग्री कॉलेज, सिटी स्टेडियम एवं सीएम राईज स्कूल, एमएलबी स्कूल, जैन हाई स्कूल आदि के कारण वाहनों की आवाजाही के साथ ही सड़क पर पैदल यात्रियों की भी अधिक संख्या होती है। इस वस्तुस्थिति और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए रोड की कुल चौड़ाई को बढ़ाया गया है। वाहनों के निर्वाध आवागमन हेतु रोड पर डिवाईडर के दोनो ओर लगभग 9-9 मीटर के कैरिजवे सहित पर्याप्त चौड़ाई के पाथवे का निर्माण किया गया है। रोड किनारे वाहनों की सीमित और व्यवस्थित पार्किंग हेतु सिटी स्टेडियम साईड 9 मीटर कैरिजवे के बाद उपलब्ध लगभग ढ़ाई मीटर जगह पर लाईनमार्किंग कर पार्किंग एरिया तैयार किया जायेगा।
निगमायुक्त खत्री ने उक्त रोड निर्माण अंतर्गत सभी शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा की डिवाईडर पर लगाए गए पौधों की सतत् देखरेख करें और रोड के किनारे स्थापित समुद्र मंथन व राजिस्थानी छतरियों आदि के फ्लोर पर पत्थर लगाने का कार्य भी पूरा करें। इस सड़क को सागर की आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव जरूरतों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी निर्माण कार्य, लाईटिंग कार्य व साज सज्जा के कार्य समय से पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे करें ताकि नागरिकों को इस सुव्यवस्थित व सुंदर सड़क का लाभ मिले। उन्होंने छतरियों एवं समुद्र मंथन के आस-पास खाली पड़े स्पेश को भी सुंदर लैंडस्कैपिंग कर आकर्षक बनाने के निर्देश दिये।