
कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की
सागर/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के जनभागदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर महाविद्यालय को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन कर शैक्षणिक सुविधाओं में विस्तार की मांग की है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सभी मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए शीघ्र ही निराकरण का भरोसा दिया है।
कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विकास को लेकर भोपाल पहुंचे जनभागदारी समिति अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री को बताया कि सागर के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र जैन के अथक प्रयासों तथा उन्हें जन भागीदारी प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से महाविद्यालय अपने उच्च शैक्षणिक, एकेडमिक स्तर व अनुशासन में उत्तरोत्तर रूप से प्रगति कर रहा है व अपने नाम के अनुरूप अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल, संस्कृति, साहित्य एवं अन्य गतिविधियों में प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है।
जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने मंत्री इंदर सिंह परमार को बताया कि यह महाविद्यालय संभागीय मुख्यालय सागर का एकमात्र सबसे बड़ा को-एजुकेशन संस्थान है। जिसमें 8,500 से ज्यादा नियमित छात्र एवं छात्राएं सहशिक्षा के रूप में समान रूप से अध्यनरत है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक शैलेन्द्र जैन की अपेक्षा है कि यहां के शैक्षणिक स्टाफ की उच्च योग्यता, गुणवत्ता तथा उपलब्ध विशाल संसाधनों को देखते हुए महाविद्यालय को “कॉलेज ऑफ पीएम एक्सीलेंस” के रूप में उन्नत किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि महाविद्यालय में विधि संकाय, बीपीएड एवं एमपीएड, बीएड एवं एमएड पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएं। साथ ही जिले के बीना में स्थापित पेट्रोकेमिक रिफायनरी में रोजगार अवसरों का लाभ स्थानीय युवाओं को प्रदान करने के लिए महाविद्यालय में केमिकल इंजीनियरिंग व पेट्रो केमिकल साइंस का डिप्लोमा/ डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किया जाए।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की है कि महाविद्यालय को बहु उपयोगी बनाने की दिशा में एमबीए, योग विज्ञान, होम साइंस, कृषि, भूगोल, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी जैसे तकनीकी एवं रोजगार मूलक संकाय खोलने के साथ ही रिक्त स्वीकृत पदों पर सहायक प्राध्यापकों की स्थानांतरण द्वारा शीघ्र पूर्ति की जाए तथा नए पदों को स्वीकृति प्रदान की जाए। इस दौरान उपस्थित विधायक प्रतिनिधि प्रासुक जैन ने जानकारी में बताया कि महाविद्यालय में भवन और फर्नीचर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने व्यापक छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक क्रियान्वयन कर नवीन शिक्षा सत्र 2025- 26 से उपरोक्त सभी पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की मांग की है।
सादर।
भवदीय
नितिन (बंटी) शर्मा
अध्यक्ष : जनभागीदारी प्रबंधन समिति
पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय
सागर, मध्यप्रदेश