
भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के बीच सेवादल सिपाहियों ने सेवादल संस्थापक की जयंती मनाई
भारत के स्वतंत्रता सेनानी,कांग्रेस के प्रसिद्ध राजनेता भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में प्रसिद्ध ‘हिन्दुस्तान सेवादल’ की स्थापना करने वाले डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की 136 वीं जयंती पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल के सिपाहियों ने भी राजीव गांधी भवन,जिला शहर कांग्रेस कार्यालय में छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि अर्पित की,साथ साथ राष्ट्रीय कवि रवींद्रनाथ टैगोर जी की भी जयंती पर छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करके पहलगाम में मारे गये मासूम भारतीयों का बदला लेने पर भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये गये।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा बड़ा गर्व करने वाला क्षण है कि आज ही महान सपूत हर्डिकर जी की जन्मजयंती पर ऐसी खबर आयी जिसने देशवासियों को जोश से भर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी,अंकुर यादव,नीलेश भाऊ,पवन घोषी, लल्ला यादव,निक्की यादव, राहुल खटीक,राजेश विश्वकर्मा,मनीष सेन,पंकज सोनी,अन्नू घोषी,लकी पंडा, आकाश नामदेव,रवि जैन,तरूण सैनी आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे