
विद्युत लाईन के खम्बो से तार चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
थाना मोतीनगर पुलिस-दिनाँक 07.05.2025 को फरियादी चन्द्रभूषण प्रसाद पिता स्व.
राजेन्द्र प्रसाद साहू उम्र 36 साल नि० दीनदयाल नगर बंसल हॉस्पिटल के पास थाना मकरोनिया सागर ने थाना मोतीनगर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 27.04.2025 को विद्युत विभाग भापेल के स्टॉफ प्रताप अहिरवार ने सुबह 08.00 बजे फोन करके सूचना दी कि बिजली के 33 केवी सिहोरा लाईन के 3-4 खम्बों के तार कीमती करीब 01 लाख 50 हजार रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया एंव 10 नंबर पोल तोड दिये गये है कीमती करीब 50 हजार रूपये खेरा भापेल से संतोष नगर भटुआ तक लाईन झतिग्रस्त हो गई है कुल कीमती करीब 02 लाख रूपये का नुकसान हुआ है, की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 (ई), 324(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र के आधार पर आरोपीगण 01. मोहम्मद अजीम पिता मोहम्मद रईस उम्र 27 साल 02. अनस पिता मोहम्मद नफीस उम्र 23 साल दोनो नि० जाकिर हुसैन कॉलोनी मेरठ उत्तर प्रदेश व अपचारी बालक उम्र 17 साल 07 माह को दिनांक 08.05.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध कारित करना स्वीकार किया तथा चोरी किये गये विद्युत तार के 15 बण्डल कीमती 01 लाख 50 हजार रूपये व घटना प्रयुक्त स्कूटी कीमती 50000 रूपये की पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपीगण को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय व अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड सागर पेश किया गया। आरोपीगण तार को एकत्रित करने दिल्ली भेजते थे। आरोपियों ने बताया कि तार को स्वंय चोरी करते थे और कुछ कबाडियों से भी चोरी का तार लेते थे जिसके संबंध में विवेचना जारी है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01.निरी.
जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. प्रआर नदीम शेख 04. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 05. प्रआर प्रमोद बागरी 06. आर पवन सिंह 07. आर चंदन 08. आर नेकराम 09.आर योग प्रकाश 10. आर अंचल सेन 11. नगर रक्षा समिति सदस्य