
वैवाहिक समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार
सागर। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार श्रीमती रेणु प्रदीप लारिया रानी पराग बजाज पार्षद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन के पारिवारिक वैवाहिक समारोह में शामिल हुए।
अतिथियों ने विवाह स्थल पहुंचकर परिवारजनों से भेंट की एवं हृदयकणिका रक्षा एवं हृदयांश ऋतिक को मंगल शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर मुकेश जैन (हीरापुर) राकेश जैन, जवाहर पड़ेले, प्रमोद जैन,प्रभात शास्त्री, श्रीमती प्रतिभा जैन, श्रीमती अनुकंपा जैन, श्रीमती रितिन जैन, सुमित यादव, अंशुल परिहार, अभिमन्यु सोनी सहित परिवारजन एवं अतिथि गण शामिल हुए।