
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 8 करोड़ लागत की तीन ग्रामीण सड़कों का भूमिपूजन किया
पूर्व गृहमंत्री ने कहा धर्म, संस्कार,सेवा और सदाचरण के बिना विकास अधूरा
बीकोरकलां/डबूसा(मालथौन)। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन विकास खंड में आज 8 करोड़ की लागत की तीन सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। इनमें बीकोर कलां सिमरिया से गंभीरिया मार्ग, गोदू विजयपुरा मुख्य मार्ग से झौलसी इनायतपुरा मुख्य मार्ग तथा मंगूस से परसोन(डबूसा रामछांयरी) मार्ग शामिल हैं। कुल 6.5 किमी की इन सड़कों के बनने से बनने वाली कनेक्टिविटी से वर्तमान की तुलना में 4 से 12 किमी तक का रास्ता शार्टकट से तय करना संभव हो सकेगा।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें विकास लाती हैं। अच्छी सड़कों के माध्यम से तकनीक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाएं, समृद्धि सभी आ जाता है। लेकिन मात्र सड़कों और भवनों का बनना विकास नहीं है। गांव में सदाचरण, धर्म, संस्कृति, स्वच्छता, वृक्षारोपण, जीवों के प्रति दया और सेवा की भावना, वृक्षारोपण जैसे विचारों का अभाव बना रहे तो उसे हम विकास की सफलता नहीं मान सकते। इन सब सद्गुणों का अनुकूल वातावरण बनाने के लिए तो गांव, कस्बों, नगरों में रहने वाले हम सब लोगों के लिए ही प्रयास करना होते हैं। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि जिस मात्रा में आज वृक्ष कट रहे हैं उससे ज्यादा संख्या में हमें लगाने और संरक्षित करने के लिए उत्सुक रहना चाहिए। वृक्षों का कर्ज हम पर है और यह और ज्यादा वृक्ष लगाने, बचाने से ही उतर सकेगा।
पूर्व गृहमंत्री सिंह ने कहा कि गलत लोगों को संरक्षण देना अंततः संरक्षण देने वालों को ही नुकसान देता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पाकिस्तान है जो आज भुखमरी और अराजकता का शिकार है। पूर्व गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की महत्वपूर्ण पंक्तियों का संदर्भ देते हुए कहा कि श्रद्धेय वाजपेई जी ने बहुत पहले कहा था कि“ चिंगारी का खेल बुरा होता है, औरों के घर में आग लगाने का सपना,अपने ही घर में सदा खरा होता है।“
पूर्व गृहमंत्री सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर विकास से बदलती चली गई है और इसके परिणाम प्रत्यक्ष देखे जा सकते हैं। प्रदेश में यही एक विधानसभा क्षेत्र होगा जिसके लगभग एक तिहाई 100 गांवों को शहरों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हैं क्योंकि इन्हें नगरों से जोड़ा गया है। क्षेत्र में 55 हजार पीएम आवास बने हैं जो एक रिकार्ड है। और यह सिलसिला तब तक नहीं रुकेगा जब तक क्षेत्र के हर गरीब परिवार को पक्की छत नहीं मिल जाती। उन्होंने बताया कि यहां आवास प्लस की सूची के लिए आए 800 आवेदनों का परीक्षण हो कर स्वीकृत किये जाने का कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन बनने वाली बीना नदी परियोजना और उल्दन बांध का पानी दीपावली के समय तक किसानों के खेतों तक पहुंच जाएगा। इन बांधों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सौगात हर घर नल से जल की योजना के माध्यम से घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मढ़िया व चकरपुर बांधों में इस वर्षाकाल में पानी भरा जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब खुरई का हर खेत सिंचित होकर हरियाणा और पंजाब की तरह संपन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मालथौन विकास खंड में एक भी कालेज नहीं था आज दो शासकीय महाविद्यालय मालथौन व बांदरी में हैं जिनमें 5 हजार छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं। इसके पहले इस क्षेत्र के बच्चों को अध्ययन के लिए बाहर जाना पड़ता था या पढ़ाई छोड़ देने की मजबूरी सामने होती थी। उन्होंने कहा कि बिजली और स्वास्थ्य कज क्षेत्र में जो सुधार हुआ है वह भी उल्लेखनीय है। रजवांस में 132 केवीए के विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के काम में तेजी से प्रयास चल रहे हैं जिसकी सफलता जल्दी ही सामने आएगी।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने प्राथमिक शाला बीकोर कलां के बच्चों की मांग पर स्कूल में बोरिंग स्वीकृत कर हेंडपंप लगवाए जाने के लिए मंच पर पहुंच कर उनका स्वागत किया। पूर्व गृहमंत्री ने इस हेंडपंप में मोटर लगवाए जाने के निर्देश बरोदिया कलां सीएमओ को दिए। उन्होंने यहां के हाईस्कूल की बाउंड्री वाल और पेवर ब्लाक लगाने के कार्य की स्वीकृति भी दी। उन्होंने श्री पद्मरा धाम हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए और मंदिर की बाउंड्री वॉल,टीन शेड तथा सामुदायिक भवन के कार्यों की स्वीकृति दी। बड़ोइया मंदिर के परिक्रमा मार्ग बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मालथौन एसडीएम श्री मुनव्वर खान को निर्देश दिए कि ग्राम मंगूस के आम रास्तों व खेल मैदान का तीन दिवस में सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराएं। पूर्व गृहमंत्री ने डबूसा भूमिपूजन समारोह के मंच पर संकल्प, श्रमदान, स्वधन व जनसहयोग से मंदिर निर्माण करने वाले शंकर लाल विश्वकर्मा मिस्त्री का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया। ग्राम जनों ने बताया कि श्री विश्वकर्मा ने मंदिर निर्माण के लिए अपना घर तक गिरवी रखा और खुद भी निर्माण कार्य में जुटे रहे।
मालथौन में जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया
पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन बसस्टैंड परिसर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व नपं कर्मचारियों को निर्देश देकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया।
बीकोर कलां भूमिपूजन कार्यक्रम में एसडीएम मालथौन मुनव्वर खान, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार बांदरी कमलेश सतनामी, सीईओ प्रभुशंकर खरे, सुरेन्द्र सिंह एसडीओ पीडब्ल्यूडी, नपं अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरी, नारायण सिंह, पप्पू मुकदद्म, तोरण सिंह, आशीष पटैरिया, खटौरा सरपंच रामलाल, संतोष लोधी, जयहिंद यादव, लालसिंह लोधी, रामकरण कौशिक,उमेश मढ़खेरा पार्षद, ताहर यादव मड़ावन, कुसुम सैनी, कमल कुमार जैन, हारून व हफीज खान, शिवराज लोधी चुरारी, रूपकिशोर व सुरेश राय, राजेश राय, प्रदीप दुबे, नीतेश यादव, राजेन्द्र सिंह बुन्देला दरी, वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, दयाराम चौरसिया, बलराम सिंह ठाकुर, कोमल यादव, पार्षद दिलीप, पार्षद श्रीमती कमलेश कुमारी, निरंजन सिंह ठाकुर, रामकुमार सोनी, उदल सिहं राजपूत, रानू शर्मा, रविन्द्र सिंह ठाकुर, अजमेर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह बुन्देला, उमराव सिंह लोधी, अर्जुन घोषी, वृदांवन राय, अमोल प्रजापति, भूपेन्द्र लोधी, रतिराम सिंह, प्रताप सिंह, शिवकुमार राय, लाल सिहं लोधी, राजपाल यादव, इमरत राय, गुड्डन जैन, उपस्थित थे। सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित रहे। डबूसा भूमिपूजन कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह रामछायरी, सरपंच यशवंत सिंह, सरपंच मनोज कुर्मी, रामकुमार बघेल, राकेश आदिवासी, सरपंच प्रकाश सिंह, सीईओ सचिन गुप्ता, रामाधर चौबे, गोविन्द सिंह, रावराजा राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अरविंद लोधी, राना जू जयंत सिंह, प्रहलाद सिंह हीरालाल जी, गजराज सिंह की उपस्थिति प्रमुख रही।