Search
Close this search box.

पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

16 से 19 मई तक होटल दीपाली परिसर में आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर

इस वर्ष चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं की बड़ी भूमिका होगी-अविराज सिंह

पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, अविराज सिंह ने युवाओं की बैठक ली

सागर। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चार दिवसीय रक्तदान शिविर 16/17/18/19 मई, 2025 को दीपाली होटल परिसर में आयोजित किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह की अध्यक्षता में युवा कार्यकर्ता बैठक रूद्राक्ष धाम बामोरा सम्पन्न हुई। विगत नौ वर्षो के रक्तदान शिविरों से एकत्रित 11 हजार यूनिट से अधिक ब्लड़ को सागर व प्रदेश के विभिन्न रक्त बैकों को दान किया जा चुका है।

युवा कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह ने बताया कि हम सभी युवा एक विचारधारा को आगे बढ़ा रहे है, जिसका ध्येय ‘‘सेवा परमो धर्मः‘‘ है। रक्तदान करके निःसंदेह हम किसी की जान बचा रहे होते है, जो कि दुनिया का सबसे महान काम है। हम सभी युवा है और हमें रक्तदान के महत्व को गहराई से समझना बहुत जरूरी है। रक्तदान करने से हम किसी की जान तो बचा ही रहे होते है साथ ही हमारे शरीर को भी कई तरह से इसका लाभ होता है ऐसा स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है।

उन्होंने कहा कि इस दौर में रासायनिक तत्वों, कीटनाशकों, मिलावटी वस्तुओं और प्रोसेस्ड फूड के चलन ने कैंसर कारक तत्वों की मात्रा सबके शरीर में बढ़ा दी है। रक्तदान वह तरीका है जो रक्त की शुद्धता करता है और शरीर रीफ्रेश हो जाता है। रक्तदान करने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। अविराज सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र भैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला यह 10वां रक्तदान शिविर होगा और पिछले नौ शिविरों में लगातार करते आ रहे रक्तदानियों का सागर में एक बड़ा समूह है जो इस पुण्य कार्य को लगतार करके स्वस्थ और सानन्द है। ऐसे रक्तदानियों से हम युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए।

युवाओं को संबोधित करते हुए  अविराज सिंह ने कहा कि मुझे भी रक्तदान का अवसर मिलेगा और मैं रक्तदान शिविर के दूसरे दिवस 17 मई को अपने युवा साथियों के साथ रक्तदान करूगां। उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं को समझना होगा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने युवा अवस्था के कौन से किस्से सुनाना चाहेंगें। क्या हम यह बतायेंगे कि हम कार के बोनट पर केक काटा करते थे, डांस करते हुए तलवार से केक काटा करते थे या कि यह बतायेंगे कि जन्मदिन पर हम रक्तदान करके किसी को जीवनदान दिया करते थे। उन्होंने युवाओं से कहा कि हमें इसी उम्र में समझना होगा कि पद,प्रतिष्ठा, धन जीवन के अंत में कोई मायने नहीं रखते लेकिन रक्तदान जैसे सेवा कार्यो का पुण्य जीवन के बाद भी हमारे साथ होगा।
उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र भैया के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर प्रदेश व देश के लिए मिसाल बन चुका है, इसमें राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्ग, समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर रक्तदान करते है और इनमें बड़ी संख्या में महिलायें भी होती है। उन्होंने कहा कि यह बात बड़ी साफ है कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य राजनैतिक नहीं होता है समाज की सेवा के पवित्र भाव से यह आयोजन होता है। पूरी व्यवस्थाओं के साथ आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में जिले के स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं, महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है,जो इस वर्ष के चार दिवसीय शिविर में भी होगी।  अविराज सिंह ने कहा कि इस वर्ष के रक्तदान शिविर में हम सभी युवाओं की भूमिका और भागीदारी भी प्रथक रूप से रेखांकित होना चाहिये। बैठक में बड़ी संख्या में युवा वर्ग के साथियों ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन पार्षद गनेश सेन ने किया व आभार सचिन सिंह सागौनी ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

Read More