
रामपुरा चौराहे पर नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन, गर्मी में राहगीरों की बुझेगी प्यास बैशाख पूर्णिमा पर पिलाया बेल का शरबत
सागर। भीषण गर्मी के प्रकोप से जनता को राहत दिलाने के उद्देश्य से सोमवार वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर रामपुरा चौराहे पर नि:शुल्क प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन की प्रेरणा व आह्वान पर सागर विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्डो के चौराहों व प्रमुख स्थानों पर नि:शुल्क प्याऊ सेवा प्रारम्भ की जा रहा रही इसी तारतम्य में रामपुरा चौराहे पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन हीरापुर,परषोत्तम राजोरिया,रमेश पाठक,दीपक देवलिया,कैलाश जैन ने विधिवत पूजा अर्चना कर नि:शुल्क प्याऊ सेवा प्रारंभ की। इस अवसर पर पार्षद रानी पराग बजाज द्वारा वैसाख माह में विशेष लाभदायी बेल के शरबत वितरण का प्रबंध किया गया। प्रथम दिवस जल सेवा के लिए जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,दीपक जैन,रजनीश जैन गामा गुप्ता,स्वतंत्र जैन,सुनील जैन,अभि यादव,तरुण नवरंग,बबलू सेन,पिंटू सेन सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।