Search
Close this search box.

नरसिंहपुर ठेमी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में पीड़ित को ही बनाया आरोपी मामला सुर्खियों में

मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता नरसिंहपुर राजकुमार दुबे

नरसिंहपुर ठेमी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में पीड़ित को ही बनाया आरोपी मामला सुर्खियों में

एंकर बड़ी खबर नरसिंहपुर से आ रहीं हैं जहां पर ग्राम कंधरापुर निवासी बिजेंद्र पिता कोमल सिंह पर हुआ जानलेवा हमला ठेमी पुलिस ने प्रार्थी को ही बना दिया मामले में आरोपी मामला यह है कि प्रार्थी बिजेंद्र एवं पिता कोमल सिंह के साथ दिनांक 3 तारीख को लोहे की राड से हुई मारपीट जिसमें बिजेंद्र के पिता कोमल सिंह का पैर फैक्चर हो गया एवं निजी हास्पिटल में आपरेशन हुआ है जिसमें प्रार्थी ने थाना ठेमी में अनावेदकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया था जिसके बाद मामले से डर कर आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर ही मामला दर्ज कर दिया जिसके बाद पीड़ित पक्ष बहुत प्रताड़ित है एवं परेशान हैं पुलिस अधीक्षक से न्याय एवं उच्च स्तरीय जांच की करी मांग

Leave a Comment

Read More