Search
Close this search box.

पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को पत्र लिख कर सागर में एयरपोर्ट की मांग की

पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को पत्र लिख कर सागर में एयरपोर्ट की मांग की

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  राममोहन किंजारापू नायडू को पत्र लिख कर सागर में एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री द्वारा लिखे गए इस पत्र में सागर जिले के भौगोलिक, आर्थिक व सैन्य महत्व का विवरण देकर एयरपोर्ट की अपरिहार्यता को रेखांकित किया गया है।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में बताया है कि देश व प्रदेश का हृदयस्थल सागर संभागीय मुख्यालय मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा संभाग है। आपके द्वारा प्रारंभ की गई विकसित भारत की संकल्पना में एयरपोर्ट की सुविधा हेतु सागर जिला अनके वर्षो से प्रतीक्षारत है। जिले के बीना में अनेक वर्षो से रिफायनरी स्थापित है जहां दो वर्षो पूर्व आपके द्वारा करीब 50 हजार करोड़ राशि के पेट्रो-केमिकल उत्पादों से संबंधित उद्योगों की स्थापना की आधारशिला रखी गई है।

पूर्व गृहमंत्री  सिंह ने प्रधानमंत्री  मोदी को लिखा है कि आपके द्वारा बुन्देलखंड में देश की पहली नदी जोड़ो केन-वेतवा परियोजना की सौगात दी गई है। संभाग के सभी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के साथ ही अनेक राष्ट्रीय राजमार्गो की सुविधा प्रदान की गई है। सागर में महार रेजीमेंट का बड़ा मुख्यालय है, जिस कारण यह सुविधा सागर को प्राप्त होना नितांत आवश्यक है।

उन्होंने लिखा है कि सागर को एयरपोर्ट की सुविधा मिलने से सम्पूर्ण देश का वायु सेवा हब भी बनने में सहायक होगा। उन्होंने बताया है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के द्वारा सागर में सम्पन्न इन्वेस्टर समिट में अनेक उद्योगों के एमओयू साईन हुए हैं, जिसमें एयरपोर्ट हेतु केन्द्रीय विमानन विभाग को प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। सागर संभाग तेजी से औद्योगीकरण की ओर बढ़ रहा है। यह कार्य आपकी स्वीकृति एवं सागर के प्रति आपके स्नेह और आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है, अतः सागर में एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति हेतु दिशा निर्देश देने की कृपा करें।

Leave a Comment

Read More