Search
Close this search box.

मलेरिया जन जागरूकता रथ रवाना, विधायक प्रदीप लारिया ने दिखाई हरी झंडी

मलेरिया जन जागरूकता रथ रवाना,

मलेरिया प्रभावित गांवों में जाकर जागरूकता फैलाएगा

नरयावली विधायक लारिया ने दिखाई हरी झंडी

सागर/03.06.2025

मंगलवार को मलेरिया जन जागरूकता रथ को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विकासखंडवार चिन्हित मलेरिया प्रभावित गांवों में जाकर मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और उपचार के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।

हर वर्ष जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। मानसून के आरंभ से पहले यह समय मच्छरों के प्रजनन स्थलों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अत्यंत उपयुक्त होता है। इसी क्रम में यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को समय रहते मलेरिया और अन्य बीमारियों से सतर्क किया जा सके और संक्रमण की रोकथाम की जा सके।

यह रथ जिले के सभी विकासखंडों में चिन्हित मलेरिया प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेगा और ग्रामीणों को मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया की रोकथाम, लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक करेगा। इस जन जागरूकता अभियान को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत मलेरिया का बचाव हो सके इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए रथ को रवाना किया गया है।

इस अवसर पर डॉ.देवेश पटेरिया मलेरिया,मलेरिया अधिकारी, रामकुमार तिवारी सुपरवाइजर, सुशील तिवारी, प्रमोद चौकसे, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, पार्षद बलवंत ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, माधव सिंह ठाकुर, प्रशांत अहिरवार, रामजी सिंह राजपूत,देवकी पटेल, सीमा अहिरवार, हरिबाई, नीतू पटेल, सुषमा रजक, रेखा वर्मा, संगीता बंसल, मोहिनी, विशाखा और रोहित उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More