
दिनांक: 04 जून 2025
भोपाल, मध्य प्रदेश
“राष्ट्रहित के सवालों से भाग क्यों रही है भाजपा?” – जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री के बयान पर किया पलटवार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार से कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं, जिनका संबंध देश की विदेश नीति, प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति से है।
श्री पटवारी ने कहा:
“नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे को उठाया है — उन्होंने वही पूछा है जो पूरे देशवासी जानना चाहते हैं। क्या वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप के एक फ़ोन कॉल के बाद भारत ने सीजफायर पर सहमति जताई थी?”
श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री से यह सवाल किया:
- क्या ट्रंप ने आधिकारिक सीजफायर घोषणा से पहले सोशल मीडिया पर उसकी सूचना सार्वजनिक नहीं की थी?
- क्या ट्रंप ने कम से कम 11 बार सार्वजनिक रूप से यह नहीं कहा कि भारत ने मेरी मध्यस्थता से युद्धविराम को मंजूरी दी?
- यदि ट्रंप के दावे झूठे थे, तो भारत सरकार ने इसका कोई आधिकारिक खंडन क्यों नहीं किया?
- प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत या कूटनीतिक रूप से ट्रंप के झूठे बयानों को कभी चुनौती क्यों नहीं दी?
- बीजेपी की सरकार क्या अब देश की विदेश नीति आईटी सेल के हवाले कर चुकी है?
मुख्यमंत्री जी से आग्रह:
मुख्यमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि इस पूरे मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। यह केवल एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह भारत की प्रतिष्ठा और स्वतंत्र नीति निर्धारण से जुड़ा हुआ प्रश्न है।”
श्री पटवारी ने कहा:
जो बात जनता के हित में हो, वह कड़वी हो सकती है, लेकिन गलत नहीं होती। राहुल गांधी जी ने वह बात कही है जिसे सरकार लगातार टालती रही है। अब यह सवाल देश का है – क्या प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के सामने आत्मसमर्पण किया?”
कांग्रेस का यह स्पष्ट मत है:
भारत की संप्रभुता, नीति और निर्णय किसी विदेशी दबाव से संचालित नहीं हो सकते। और यदि कोई विदेशी नेता झूठा प्रचार करता है, तो उस पर भारत को औपचारिक रूप से आपत्ति जतानी चाहिए — न कि सोशल मीडिया के माध्यम से छवि सुधारने का प्रयास करना चाहिए।
सादर प्रकाशनार्थ
मीडिया विभाग
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी