Search
Close this search box.

पुलिस के द्वारा अवैध रूप से धारदार चाकू(बटनदार) लिये मिलने पर 02 आरोपी व 02 विधि विरूद्ध बालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

पुलिस के द्वारा अवैध रूप से धारदार चाकू(बटनदार) लिये मिलने पर 02 आरोपी व 02 विधि विरूद्ध बालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

दिनाँक 08.06.2025 को वारिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध हथियार / अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि दाविश देकर भूतेश्वर रोड अण्डर ब्रिज के पास पहुंचकर देखा तो चार व्यक्ति दिखे जो आने जाने वालो को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे थे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 01. विधि विरूद्ध बालक उम्र 16 साल नि० संतरविदास वार्ड सागर 02. विधि विरूद्ध बालक उम्र 17 साल नि० सुभाषनगर वार्ड सागर 03. साहिल उर्फ विवेक पिता विजय पाठक उम्र 21 साल नि0 जैन मंदिर के पास गोपालगंज सागर 04. शैलेन्द्र उर्फ तुत्तू पिता दिलीप रैकवार उम्र 23 साल नि० ईतवारी टोरी सागर का होना बताया जिनके कब्जे से प्रथक-प्रथक बटनदार, धारदार चाकू रखे मिलने पर समक्ष गवाहन जप्ती की गई जो उक्त व्यक्तियों का कृत्य धारा 25 (1-बी) बी आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाये जाने पर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर थाना पर प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिसके विरूद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

  1. शैलेन्द्र उर्फ तुत्तू रैकवार (कुल अपराध-07) 01.अप क 153/2021 धारा 294,323,324,506 भादवि 02. अप क 878/2021 धारा 25 (1-बी) बी आर्म्स एक्ट 03.अप क 112/2022 धारा 324 भादवि 04. अप क 906/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि 05. अप क 1143/2022 धारा 294,427,506 भादवि 06. अप क 1232/2022 धारा 379 भादवि 07. अप क 1017/2024 धारा 119 (1), 115 (2), 296,351 (3), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता।
  2. विधि विरूद्ध बालक उम्र 17 साल (कुल अपराध-01) 01.अप क 947/2022 धारा 294,323,506 भादवि ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत

राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर अनिल प्रभाकर 03. प्रआर जयसिंह राजपूत 04. प्रआर प्रदीप दुबे 05. प्रआर पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 06. प्रआर प्रमोद बागरी 07.आर संजय सिंह

Leave a Comment

Read More