Search
Close this search box.

मालथौन में लगातार तीसरी कार्रवाई, 11 एकड़ शासकीय भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया

मालथौन में लगातार तीसरी कार्रवाई, 11 एकड़ शासकीय भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निर्देश-गरीबों को आवासीय पट्टे व विकास कार्यों में इस भूमि का उपयोग करें

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बगौनिया में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए दबंगों के कब्जे से 4.76 हेक्टेयर(11 एकड़) शासकीय भूमि को मुक्त कराया है। यह जानकारी देते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुक्त कराई गई जमीन पर पूर्व घोषणा के अनुसार गरीबों को आवासीय पट्टे दिए जाएंगे और शासन के विकास कार्यों में भी इस मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग किया जाएगा।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने पिछले हफ्ते ही बगौनिया में आयोजित रामकथा के अवसर पर कहा था कि उनकी जानकारी में है कि क्षेत्र में शासकीय जमीनों पर कुछ लोगों के अवैध कब्जे हैं इस अतिक्रमित शासकीय भूमि को मुक्त कराया जाएगा और उस भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। मालथौन नगर परिषद क्षेत्र में वनभूमि की अधिकता और राजस्व भूमि के अभाव को देखते हुए सार्वजनिक विकास कार्यों व गरीबों के आवासीय उपयोग हेतु भूमि का अभाव बना हुआ है। बहुत सी शासकीय भूमि ऐसी है जिस पर दबंगों का कब्जा है।

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने शासकीय भूमि पर ऐसे अवैध कब्जों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। सर्वे पश्चात शासकीय भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। इसी के तहत मालथौन नगरपरिषद अंतर्गत मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बगौनिया में प्रशासन की कार्रवाई में प्रभावशाली दबंगों के कब्जे से 11 एकड़ बेशकीमती भूमि को मुक्त करा लिया गया है।

मुक्त कराई गई शासकीय भूमि खसरा क्र 235 रकबा 0.051हेक्टेयर, खसरा क्र 336 रकबा 0.13 हेक्टेयर, खसरा क्र 169रकबा 1.67 हे, खसरा क्र 170 रकबा 0.33 हे, खसरा क्र 171 रकबा 1.01 हे, खसरा क्र 175 रकबा 0.29 हे, खसरा क्र 172 रकबा 0.13 हे, खसरा क्र 186 रकबा 0.15 हेक्टेयर शासकीय भूमि शामिल है। मुक्त कराई गई इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुक्त कराई गई भूमि पर गरीब परिवारों को पीएम आवास हेतु आवासीय पट्टे देने की कार्यवाही प्रारंभ करें। साथ ही शेष भूमि को क्षेत्र के सार्वजनिक विकास कार्यों की योजनाओं में उपयोग किया जाए।

उल्लेखनीय है कि गत एक सप्ताह में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह को जन सुनवाई के दौरान मिल रही जनता की शिकायतों पर दिए गए निर्देशों के अनुसार मालथौन प्रशासन ने तीन बड़ी कार्रवाइयों में करोड़ों रूपए कीमत की 115 एकड़ भूमि को दबंगों, साहूकारों के अवैध कब्जों से मुक्त कराया है। मुक्त कराई गई निजी स्वामित्व की भूमि को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है तथा शासकीय भूमि को शासन के योजनागत कार्यों के उपयोग में लिया जा रहा है। पहली कार्रवाई में मालथौन के 30 से अधिक आदिवासी परिवारों को कृषि कार्य के लिए मिली लगभग 100 एकड़ भूमि एक साहूकार के कब्जे से मुक्त करा कर आदिवासी परिवारों को कब्जा दिलाया गया। दूसरी कार्रवाई ग्राम खैराई में हुई जहां मंदिर की 4.5 एकड़ भूमि पर दबंग मुस्लिम परिवार के जबरिया कब्जे को हटाया गया और भूमि मंदिर के पुजारी को सौंप दी गई। तीसरी कार्रवाई में 17 जून को बगौनिया में 11 एकड़ शासकीय भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

Leave a Comment

Read More