Search
Close this search box.

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर ने ऐतिहासिक गढ़पहरा किले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया


एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर ने ऐतिहासिक गढ़पहरा किले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

सागर, 21 जून 2025 — राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ग्रुप मुख्यालय, सागर द्वारा 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के उपलक्ष्य में आज दिनांक 20 जून 2025 को मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित ऐतिहासिक गढ़पहरा किले की शांत और प्राकृतिक छांव में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस आयोजन में सामूहिक भागीदारी और एकता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। योग सत्र का संचालन प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ. नितिन कोरपाल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने सहभागियों को सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास कराया।

इस आयोजन में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें एनसीसी कैडेट्स, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (एएनओ), गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर (जीसीआई) तथा परमानेंट इंस्ट्रक्टर (पीआई) स्टाफ शामिल थे। योगाभ्यास ऐतिहासिक गढ़पहरा किले के प्राचीन वैभव और शांत वातावरण में सम्पन्न हुआ, जो मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और वीर परंपरा का प्रतीक है।

ब्रिगेडियर बहुगुणा ने अपने संबोधन में युवाओं के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मबल और आत्मज्ञान का मार्ग भी है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और यह संकल्प लेकर हुआ कि योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाया जाएगा।

Leave a Comment

Read More